उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमीरपुर और झांसी में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

By

Published : Oct 22, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 2:27 PM IST

हमीरपुर, झांसी और आगरा में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत (Hamirpur or jhansi road accident) हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर/झांसी/आगरा:उत्तर प्रदेश में शनिवार को हमीरपुर, झांसी और आगरा में सड़क हादसा हो गया. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. हमीरपुर में तीन, झांसी में दो और आगरा में दो लोगों की मौत हो गई.

हमीरपुर के नेशनल हाईवे 34 पर भीषण सड़क (Hamirpur road accident) हादसा हो गया. जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शनिवार को मौदहा कोतवाली इलाके के टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर हुई. हमीरपुर में चल रहे शौर्य महोत्सव के बाद साउंड सर्विस के लोग महोबा जिले में जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झांसी (jhansi road accident) में बालू डंप की रखवाली कर रहे दो मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया. इससे दोनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 के लिंक रोड पर वालू की रखवाली कर रहे थे. दोनों मजदूरों को बैक करते समय ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मोठ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चैकअप के दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी गई है.

पढ़ें-आजमगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल, आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी भटक रहे मरीज

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में नहर दक्षिणी बाईपास पर दो बाइकों में भिड़ंत (Two died in agra accident) हो गई. हादसे में एक मासूम सहित दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया. मलपुरा पुलिस के अनुसार, बाइक सवार पिंटू (19) पुत्र दीवान सिंह निवासी पतसाल फतेहपुर सीकरी बाइक से दीपावली पर लाइट का सामान लेकर अपने गांव जा रहा था. वहीं, कैलाशी (20) पुत्र चंद्रभान शाहगंज से कपड़े लेकर अपनी भाभी और भतीजे के साथ घर जा रहा था. दोनों जैसे ही नगला प्रताप के नजदीक पहुंचे तो दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गए. हादसे में दोनों बाइक सवार सहित मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. कैलाशी की शादी भी 4 नवंबर को होनी थी. शादी के कुछ ही दिन पहले परिवार में मातम पसर गया. वहीं, पिंटू की शादी 16 फरवरी 2023 को होनी थी. इस प्रकार दोनों ही परिवारों में शादी और दीपावली से पहले खुशियां मातम में बदल गई.

पढ़ें-किशोरी की हत्या के आरोपियों को 10-10 वर्ष की सजा, 50 हजार का अर्थदण्ड

Last Updated : Oct 22, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details