उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2021, 5:07 PM IST

hamirpur-police-arrested-samajwadi-party-jila-panchayat-member-with-illegal-weapon
hamirpur-police-arrested-samajwadi-party-jila-panchayat-member-with-illegal-weapon ()

हमीरपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की.

हमीरपुर: जिले की कुरारा पुलिस ने शनिवार को सपा के जिला पंचायत सदस्य और उसके एक अन्य साथी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता की फॉर्च्यूनर कार से एक राइफल और पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए. वहीं दूसरी ओर सपा जिला पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी के बाद सियासी गहमागहमी बढ़ गई.

पुलिस के मुताबिक कुरारा थाना क्षेत्र मनकी तिराहे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक फॉर्च्यूनर कार दिखाई दी. इस वाहन में राजेंद्र यादव नाम का शख्स राइफल लिए दिखाई दिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि राइफल का लाइसेंस किसी और के नाम पर है. इसी दौरान कार की चेकिंग में पुलिस को एक नाजायज पिस्टल भी मिली, जो कुरारा के वार्ड नंबर 15 से जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन के पास से बरामद हुई.


पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि कुरारा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इसके अलावा फॉर्च्यूनर कार को भी कब्जे में ली गयी है. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी के बाद कुरारा थाने पर सपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details