उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पड़ोसी के घर में मिला 20 दिन से लापता मजदूर का शव

By

Published : Feb 6, 2022, 10:40 AM IST

हमीरपुर जरिया थाना वीरा गांव के 20 दिन से लापता 35 वर्षीय मजदूर का शव पड़ोसी के घर में हुआ बरामद. पड़ोसियों ने मृतक की पत्नी पर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का लगाया आरोप.

Hamirpur crime
Hamirpur crime

हमीरपुरःजनपद के जरिया थाना वीरा गांवमें 20 दिन से लापता 35 वर्षीय मजदूर का शव महीनों से बंद पड़ोसी के घर के आंगन में बरामद हुआ है. पड़ोसियों ने मृतक की पत्नी पर ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी व बच्चे को एहतियातन हिरासत में ले लिया है.

वीरा गांव निवासी केशव प्रसाद अहिरवार (35) मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था. वहमकर संक्रांति पर गंगा स्नान करके घर आया और इसके बाद 15 जनवरी को अचानक गायब हो गया था. अगले दिन उसकी पत्नी प्रेमवती (30) अपनी बेटी कोमल (15) व बेटे विशाल (11) के साथ घर में ताला डालकर मायके स्यावरी थाना राठ चली गई. उसने पति के गायब होने की सूचना अपनी ममना गांव निवासी ननद को दी थी. उसके बहन व बहनोई उसकी खोजबीन में लगे थे. इसके साथ ही पत्नी प्रेमवती ने 28 जनवरी को थाना जरिया में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- पतंग लूटते समय नाले में गिरा सात वर्षीय मासूम, 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद नाले से निकला शव


शनिवार को उसका पड़ोसी अनिल अहिरवार औरंगाबाद स्थित ईंट भट्टा से वापस गांव आया तो उसने मकान के बने बरामदे में पड़ोसी केशव प्रसाद का सड़ा गला शव पड़ा देखा. उसके शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. लोगों ने पत्नी पर ही पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

मृतक के बहनोई सत्तीदीन ने बताया कि केशव की पत्नी के यहां बाहरी लोगों का आना जाना था. पूरी आशंका है कि उसने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या की है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.

थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज का कहना है कि केशव प्रसाद की हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. अभी कोई तहरीर नहीं आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details