हमीरपुर: जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि सीएचसी से हमीरपुर जिला अस्पताल रेपर की गई एक गर्भवती महिला की गुरुवार की सुबह चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही परिजनों ने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत
जनपद के मौदहा कस्बा निवासी शाहीन (23) पत्नी मुहम्मद मुशर्रफ बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया था. यहां देर रात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में लापरवाही की वजह से शाहीन को समय से इलाज नहीं मिला. जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर होती चली गई. सुबह शाहीन की चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
सीएमओ से कार्रवाई की मांग
मृतका शाहीन की मां रेहाना बेगम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की गई. यहां अस्पताल में ड्रिप लगाकर इंजेक्शन लगाए गए थे. इसकी वजह से उसकी बेटी की हालत और गंभीर हो गई थी. रात में अस्पताल के स्टॉफ से शिकायत के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से सुबह होते-होते उसकी बेटी की मौत हो गई. उन्होंने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.