उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अजमेर जा रहे परिवार की कार झपकी लगने पर पलटी, एक की मौत सात घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 4:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर में अजमेर जा रहे परिवार की कार झपकी लगने पर पलट (Car overturns due to nap) गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और 7 घायल हो गए.

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजमेर जा रहे जायरीनों की कार चालक को झपकी लगने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, दो बच्चों का इलाज जिला अस्पतला में किया जा रहा है.

मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच मवइया के पास का है. जहां रविवार सुबह महाराष्ट्र से कानपुर होकर एक कार अजमेर जा रही थी. इसमें चालक समेत आठ लोग सवार थे. चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार चला रहे कबीर (40) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार कबीर की पत्नी सबीना (34), बेटी आसिया (10) और बेटा रोहन (13), हसनैन (14) के साथ फरहाना (40), रूखसाना (45),अबरार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. इन लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने सबीना, फरहाना, रुखसाना, अबरार और आशिया को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि तकरीबन साढ़े चार बजे पीएनसी एंबुलेंस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल लेकर आई थी. इसमें कबीर की मौत हो चुकी थी. पांच घायलों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस मामले में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि उन्हें सड़क हादसे की जानकारी हुई थी. इसमें एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: आशिक मिजाज दारोगा ने व्हाट्सएप पर लिखा आई लव यू, महिला ने दी आत्महत्या की धमकी, निलंबित

यह भी पढ़ें: मथुरा में रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी, 18 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details