उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे लगाएंगे गुहार- अशोक सिंह चंदेल

By

Published : Apr 19, 2019, 11:40 PM IST

हमीरपुर में 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह फैसला आने के बाद विधायक चंदेल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित के कार्य किए हैं.

सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे लगाएगें गुहार

हमीरपुर: सामूहिक हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. फैसला आने के बाद उनका कहना था कि उन्होंने जनहित के लिए ही कार्य किए हैं. उनका कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, हाईकोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया है वह उसका पूरा सम्मान करते हैं लेकिन वह फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में गुहार लगाने जाएंगे.

सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे लगाएगें गुहार

हमेशा जनता की आवाज उठाने का काम किया है. गरीब पिछड़े और वंचित लोगों की हमेशा मदद की है .इसलिए जनता का प्यार जैसे उन्हें पहले मिलता रहा है. उनके परिवार को आगे भी वैसा ही प्यार मिलता रहेगा. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऊपरी न्यायालय में ही गुहार लगाएंगे. 26 जनवरी 1997 को घटित घटना से पूरा प्रदेश दहल गया था. हाई कोर्ट ने विधायक अशोक सिंह चंदेल के अलावा रघुवीर सिंह, आशुतोष सिंह उर्फ डब्बू, साहब सिंह, भान सिंह, प्रदीप सिंह, उत्तम सिंह और श्याम सिंह आदि को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

अशोक सिंह चंदेल, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details