उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, मारपीट का वीडियो आया सामने

By

Published : May 6, 2023, 10:11 AM IST

गोरखपुर में एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. युवक को बीच सड़क पर तीन बदमाशों ने बुरी तरह पीटा. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

Viral video of Gorakhpur
Viral video of Gorakhpur

पिटाई का वायरल वीडियो

गोरखपुरः जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की सरेराह बुरी तरह लात घूसों से पिटाई कर अधमरा कर दिया. बदमाशों की इस बेरहमी का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसे देखकर हर कोई सहम जा रहा है. सड़क पर गिरे युवक को 3 युवक मिलकर लात-घूसों से उसके सिर और पेट पर हमला करते दिख रहे हैं. वहीं, मौजूद लोग इस घटना का तमाशा देखते नजर आ रहें हैं. पुलिस ने शुक्रवार को तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि वीडियो एक हफ्ते पुराना है और गीडा इलाके का बताया जा रहा है. इसमें जिस युवक को पीटा जा रहा है, वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास में रहता है. उसका नाम मनीष कृष्ण पाण्डेय है. मनीष बुद्धा पीजी कॉलेज गीडा का फेल छात्र है. वह बीटेक सेकेंड इयर में फेल हुआ था. मनीष को थाने पर बुलाया गया और उसकी तहरीर के आधार पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, गीडा थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया की एक हफ्ते पहले मनीष अपने तीन दोस्तों के साथ यहां आया था. पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसके दोस्तों ने यहां एक लड़की पर राह चलते कमेंट कर दिया था. इसकी जानकारी होने पर कुछ युवक वहां पहुंच गए. इस दौरान उसके साथ के बाकी दोस्त भाग गए. लेकिन, वह पकड़ा गया. इसके बाद उन्होंने उसके ऊपर हमला बोल दिया. काफी देर तक वो उसको लात घूंसों से मारते रहे. इस बीच एक लड़की उसे बचाने के लिए भी आई और फिर उसी ने पुलिस को भी इस वारदात की सूचना दी थी.

ये भी पढ़ेंःशादी की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में दुल्हन के भाई समेत 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details