उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्राम्य विकास में आपदा न्यूनीकरण की गोरखपुर से हुई शुरुआत, गांव-गांव दौड़े अधिकारी

By

Published : Nov 15, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 5:53 PM IST

गोरखपुर में जिला आपदा प्रबंधन (District Disaster Management in Gorakhpur) प्राधिकरण द्वारा संचालित ग्राम आपदा न्यूनीकरण एवं जलवायु संरक्षण योजना पर गांवों को जोड़ने और ग्रामीणों में आपदा से बचाव के गुण और विकास योजनाओं की जानकारी मंगलवार से शुरू की गई.

ग्राम्य विकास.
ग्राम्य विकास.

गोरखपुरः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर (District Disaster Management in Gorakhpur) द्वारा संचालित ग्राम आपदा न्यूनीकरण एवं जलवायु संरक्षण योजना का निर्माण वर्ष-2022 के अंतर्गत है. जहां इसे जिले के गांवों को जोड़ने और ग्रामीणों में आपदा से बचाव के गुण और विकास योजनाओं की भी जानकारी देने का प्रयास मंगलवार से शुरू हुआ है. प्रदेश में पहली बार यह नवाचार किया जा रहा है कि ग्राम की विकास योजना में आपदा न्यूनीकरण के तत्वों को समाहित किया जाए. जिससे कि सशक्त निर्माण कार्य और संभावित आपदाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उक्त कार्य को किए जाने हेतु जिले में 63 नायब मजिस्ट्रेट के मध्य एक एक ग्राम आवंटित किया गया है.



इस योजना निर्माण की कार्रवाई को पूर्ण किए जाने के बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. योजना निर्माण का प्रारूप पूरे प्रदेश में लागू करने हेतु शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा. जिले में ब्लॉक पिपरौली के बरहुआ तहसील सहजनवा का क्षेत्र भ्रमण कार्य घनश्याम शुक्ला नायब तहसीलदार द्वारा किया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार, लेखपाल स्वाति श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर अंकित कुमार सिंह भी साथ में मौजूद रहे. इस दौरान सबसे पहले नायब मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत कार्यालय में बैठककर ग्राम स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. फिर क्षेत्र भ्रमण की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।.ग्राम का भ्रमण कर तटबंधो की स्थिति, इंडिया मार्का हैंड पंप की वर्तमान स्थिति विद्यालय में चलाए जा रहे मिड डे मील, ग्राम में जलापूर्ति तथा ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र किस प्रकार सशक्त रूप से विकसित हो इस हेतु उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया गया.

इसके बाद अन्य कार्य स्थलों का टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. योजना निर्माण प्रारूप पर समुचित सूचनाएं गुणवत्ता पूर्ण रूप से एकत्र हो,. इस हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई. नायब मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 22 एवं 23 नवंबर को ग्राम स्तर पर विस्तृत बैठक कर योजना निर्माण को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा. बैठक में समस्त ग्राम स्तरीय कर्मचारी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे. जिससे न सिर्फ आपदा से बचाव के उपायों पर चर्चा और प्रशिक्षण हो सकेगा अन्य विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी.

यह भी पढ़ें- दो बेटियों संग पिता ने किया सुसाइड, एक पंखे पर बेटियां तो दूसरे पर लटका मिला पिता

Last Updated : Nov 15, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details