उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: दंपति को बंधक बनाकर हुई लूट, गांव के हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस की नजर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है करीब 2 लाख तक लूट की गई है.

robbery
बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट

By

Published : Jun 22, 2020, 11:01 AM IST

गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के भीटी तिवारी गांव के निवासी त्रियुगी नारायण तिवारी के घर पर धावा बोलकर बीती रात बदमाशों ने नकदी और गहने लूट लिए. विरोध करने पर तिवारी और उनकी पत्नी मनोरमा देवी को बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटा. साथ ही बदमाशों ने के हाथ पैर बांधकर दंपति को कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों के जाने के बाद जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है. इस मामले में गांव के ही 4 हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने निशाने पर लिया है.

बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट

त्रियुगीनारायण इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में कार्यरत थे. 18 साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में ही रहकर वो धर्मार्थ चिकित्सालय चलाते थे. उनकी कोई संतान नहीं है. बीती रात पूजा पाठ करने के बाद जब वह पत्नी के साथ खाना खाने की तैयारी में थे, इसी दौरान तमंचे से लैस दो बदमाश घर में घुसकर लूटपाट करने लगे. करीब 35 हजार नगद और डेढ़ लाख के गहने लूट लिए. वहीं जैसे ही तिवारी दंपति ने बदमाशों का विरोध शुरू किया तो उन्होंने दोनों को डंडों से पीटकर घायल कर हाथ पैर बांधकर घर के कमरे में ढकेल दिया और फिर लूटपाट कर फरार हो गए.

इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई तो पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन घटना स्थल का जायजा लिया. क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह ने घटना के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वारदात में गांव के ही मनबढ़ युवकों की भूमिका लग रही है. वहीं पुलिस ने पहले से ही चार हिस्ट्रीशीटर रहते को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details