उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में पशु तस्करों के निशाने पर पुलिसकर्मी, नाकाबंदी शुरू

By

Published : Sep 8, 2022, 6:25 PM IST

गोरखपुर में पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए उनकी नाकाबंदी शुरू की गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
गोरखपुर में पशु तस्करों के खिलाफ नाकाबंदी शुरु कर दी गई है

गोरखपुरःशहर में पशु तस्करों को आतंक एक बार फिर बढ़ गया है. बीती तीन सितंबर की सुबह गुलरिहा थाना क्षेत्र में पीछा कर रही पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर ही तस्करों ने पथराव कर दिया था. यही नहीं ओवरटेक करने का प्रयास करने पर गाड़ी में टक्कर भी मार दी थी. घटना की जानकारी होने पर मेडिकल कालेज चौकी पर मौजूद एसपी नार्थ ने फोर्स के साथ तस्करों का पीछा किया तो बरगदहीं के पास एसपी नार्थ मनोज अवस्थी (SP North Manoj Awasthi) की गाड़ी में भी पशु तस्करों ने टक्कर मार दी थी.

शहर से लेकर ग्रामीण इलाके पशु तस्करी के केंद्र बन गए हैं. ये पशु तस्कर इन घटनाओं को छोटी गाड़ियों से अंजाम दे रहे हैं. ये पशु तस्कर पुलिस कर्मियों पर और मीडिया वालों पर बेखौफ होकर हमला कर देते हैं. तीन सितंबर को पशु तस्करों ने एसपी नार्थ की गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद तस्कर पुलिस टीम पर पथराव करते हुए महराजगंज जिले की तरफ फरार हो गए थे. लगातार हो रही इस तरह की घटना का सीएम योगी ने भी गंभीरता से संज्ञान लिया है. बुधवार 7 सितंबर को गोरखपुर दौरे पर आने के बाद योगी ने अधिकारियों की क्लास ली तो उसमें पशु तस्करी पर भी लगाम लगाने की बात कही गई.

गोरखपुर में पशु तस्करों पर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

बीते कुछ माह में पशु तस्करों के हमले

31 अगस्त 2022 शाहपुर में टोकने पर स्थानीय लोगों पर पथराव किया.
21 मई 2022 तिवारीपुर पुलिस की जीप पर पथराव किया.
20 मई 2022 मोहनापुर में युवती का मोबाइल छीना.
26 मार्च 2022 पादरी बाजार में पशु लाद न पाने पर पशुओ को मार डाला.
08 जनवरी 2022 शाहपुर क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी के घर पथराव किया.
02 जनवरी 2022 गुलरिहा में पुलिस की पेट्रोलिंग कार में टक्कर मारी.
31 दिसंबर 2021 शाहपुर क्षेत्र में चौकी प्रभारी व मीडियाकर्मी की गाड़ी तोड़ी.
25 दिसंबर 2021 खोराबार में वन दारोगा की गाड़ी में मारी थी टक्कर.
23 अक्टूबर 2021 खोराबार क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाही को अकेला देखकर पीट दिया.
23 अक्टूबर 2021 कैंट क्षेत्र के सिंघडिय़ा में पथराव कर पीआरवी का शीशा तोड़ा.


यह भी पढ़ें-गोरखपुर रेलवे स्टेशन से युवती को अगवाकर गैंगरेप, आउटर पर सो रही थी


जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर (SSP Dr Gaurav Grover) का कहना है कि पशु तस्करों के खिलाफ नाकाबंदी शुरू हो गई है. कई टीमें बनाकर उनकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है. इन पशु तस्करों की पिकअप से पशु तस्करी की बात सामने आ रही है. इसकी रात में चेकिंग की जाएगी. उन्होंने कहा की शहर में आने की सूचना पर पूरे जिले की नाकाबंदी करा दी जाएगी. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई (SP City Krishna Kumar Vishnoi) के साथ ही क्राइम ब्रांच, गुलरिहा, पिपराइच, चौरी चौरा, झंगहा, कैंट, शाहपुर, गोरखनाथ, पीपीगंज, रामगढ़ताल, बेलीपार, गीडा, सहजनवां और कैंपियरगंज पुलिस हाइवे और शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग करेंगे. पुलिस पशु तस्करों की घेराबंदी कर इस अपराध पर अंकुश लगाएगी.

यह भी पढ़ें- मेरठ में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, 50 लाख की कीमत के नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details