गोरखपुर: जिले में बुधवार को मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर और बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने ओपी राजभर के लिए कहा कि 24 घंटे में वह किस दल में चले जाएं इसका कोई ठिकाना नहीं रहता, कब क्या बोल दें यह भी तय नहीं है. बहुजन समाज पार्टी ने तो दलितों के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 13 जनवरी को निषाद पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. निषाद पार्टी इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रही है.
गोरखपुर में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने ओपी राजभर समेत बसपा पर निशाना साधा. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका तालमेल है. इसी की वजह से निषाद समाज के लोगों के लिए वह बेहतर कार्य कर पाए हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान और सुरक्षा बढ़ा है. वही देश की संसद से लेकर यूपी की विधानसभा में उनके प्रतिनिधि, समाज की पहचान और आवाज को बुलंद कर रहे हैं. आज यूपी विधानसभा में 11 विधायकों के द्वारा पार्टी की नीतियों और कार्यकर्ताओं के साथ समाज के लिए आवाज बुलंद की जा रही है. आलम यह है कि अगर 11 सदस्य सदन के अंदर एक-एक एक मिनट भी किसी मुद्दे पर आवाज उठाते हैं तो निषाद पार्टी को 11 मिनट का समय विधानसभा में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना का यह 9वां वर्ष है इसीलिए 9 संकल्पों के साथ इस संकल्प दिवस समारोह में निषाद पार्टी शामिल हो रही है.
इस दौरान उन्होंने ओपी राजभर पर भी निशाना साधा. कहा कि 24 घंटे में वह किस दल में चले जाएंगे इसका कोई ठिकाना नहीं रहता. कब क्या बोल देंगे यह अभी तय नहीं है. बहुजन समाज पार्टी ने तो दलितों के उत्थान के लिए कुछ किया ही नहीं है. हालांकि निषादों को दलित आरक्षण दिलाने के सवाल पर डॉक्टर संजय निषाद खुद मीडिया के सवालों में घिरे नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार और संविधान दोनों के तहत आरक्षण की प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया जा रहा है. कहीं से भी निषाद समाज का अहित नहीं होगा. निषादों के हित के लिए वह सदैव लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे. वार्ता में डॉक्टर संजय के साथ उनके सांसद पुत्र इंजीनियर प्रवीण निषाद व विधायक पुत्र इंजीनियर सरवन निषाद भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया बोले, जनसंख्या वृद्धि न रुकी तो कन्हैया और श्रद्धा जैसे कांड होते रहेंगे