उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 11, 2022, 11:06 PM IST

Etv Bharat
गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट ()

गोरखपुर में प्रेमिकाओं को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करने वाले गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मंगलवार को मंगलवार को पुलिस ने गैंग लीडर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, गैंग के दो सदस्य फरार हो गए. गैंग लीडर गोलू की गोरखपुर से लेकर देवरिया तक 4 प्रेमिकाएं हैं.

गोरखपुरःजिले के शाहपुर पुलिस ने प्रेमिकाओं को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. मंगलवार को पुलिस ने गैंग लीडर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, गैंग के दो सदस्य फरार हो गए. पुलिस ने उनके पास से चोरी किए हुए जेवरात, नकदी दो तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान गैंग लीडर गोलू कुमार निवासी सूरजकुंड और राज बाल नेगी निवासी मधुबन बाजार मऊ के रूप में हुई. राज बाल नेगी वर्तमान में जेल बाईपास रोड पर रहता है. वहीं, इनके फरार साथियों की पहचान दीपक डोम निवासी सूरजकुंड व मुकेश बिहारी के रूप में हुई है. गैंग लीडर गोलू की गोरखपुर से लेकर देवरिया तक 4 प्रेमिकाएं है. जिन्हें महंगे गिफ्ट देने के लिए वह चोरी करता था. वहीं, अन्य सदस्यों की भी प्रेमिकाएं हैं.

पुलिस के अनुसार ये लोग पहले दिन में चोरी की बाइक के साथ रेकी करते थे और रात में दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते थे. इन लोगो ने 1 सितंबर 2022 को शाहपुर के संजय कुमार जायसवाल, 26 सितंबर 2022 को शाहपुर के जितेंद्र विश्वकर्मा के हार्डवेयर की दुकान में चोरी की थी.साथ ही 5 अक्टूबर 2022 को शाहपुर के दीपक शर्मा व 4 सितंबर 2022 को गोरखनाथ की दुर्गावती के मकान में चोरी किया था. गोलू पर पहले से 6 और राज बाल नेगी पर 4 केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंःकाली कहकर ताना मारते थे ससुरालीजन, महिला ने तेजाब पीकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details