उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जब सीएम योगी बने पेंटर, दीवार पर कमल का फूल बनाकर दिया बड़ा संदेश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:26 PM IST

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है. भाजपा के दीवार लेखन अभियान के तहत सीएम ने हाथ में ब्रश लेकर चुनाव चिन्ह कमल दीवार पर उकेरा और फिर एक बार मोदी सरकार, इस बार भाजपा चार सौ पार का संदेश भी लिखा.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर में दीवार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनाया कमल का फूल.

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में पेंटर की भूमिका में दिखे. हाथ में ब्रश लेकर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल दीवार पर उकेरा और फिर एक बार मोदी सरकार, इस बार भाजपा चार सौ पार का आह्वान किया. इसके बाद योगी विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता में खूब जोश का संचार किया.

पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुरू हुए दीवार लेखन अभियान के तहत गोरखपुर भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की तरह सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है. लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम होने हैं. चुनाव से पूर्व प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां होनी हैं. इन आगामी कार्यक्रमों की दिशा में दीवार लेखन अभियान बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. सांसद, विधायक सभी पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों को इसमें पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी. जहां भी स्पेस दिखे वहां कमल का फूल बनाकर दोनों स्लोगन (फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार लक्ष्य चार सौ पार) लिखे जाने चाहिए.

मुख्यमंत्री ने चुनाव में सफलता के लिए मतदाताओं से बूथ प्रबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हमारे बूथ जितने मजबूत होंगे. मतदाताओं से हमारा संवाद जितना बेहतरीन होगा. हमारे प्रत्याशी उतने ही भारी मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगे. 2024 में हम सबका एक ही संकल्प होना चाहिए, एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा की सीटों की संख्या चार सौ पार. सीएम योगी ने कहा कि दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से कर देश को एक नया संकल्प दिया है. विकसित भारत यात्रा की तरह ही यह अभियान फलीभूत हो, इसके लिए सभी को प्राणपण से कार्य करना होगा.



मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपनी बात कहने में संकोच नहीं करना चाहिए. बीते करीब 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने जो कार्य किए हैं, उन्हें जनता करीब से महसूस कर रही है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से नागरिकों के मन में नया विश्वास पैदा हुआ है. देश-प्रदेश में वैश्विक स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हुए हैं. हाईवे, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी की मजबूती हुई है. नए एम्स, आईआईटी बने हैं. कई योजनाओं ने नए मानक गढ़े हैं. योजनाओं की सिर्फ घोषणा नहीं हुई है, बल्कि शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण के प्रयास हुए हैं. अपनी बात रखने के क्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार भाजपा चार सौ पार के नारे भी लगवाए. दीवार लेखन अभियान के अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया. इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल व बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CM Yogi in Gorakhpur : गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा- संत का जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित

काकोरी बलिदान दिवस पर गोरखपुर में हुआ देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, सीएम योगी बोले-विश्व मानवता का मार्ग प्रशस्त करेगा भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details