उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इको टूरिज्म की थीम पर होगा गोरखपुर महोत्सव, वाइल्ड लाइफ पर आधारित फिल्में होंगी मुख्य आकर्षण

By

Published : Jan 10, 2023, 9:20 AM IST

गोरखपुर महोत्सव 2023 (Gorakhpur Mahotsav 2023) पूरी तरह से इको टूरिज्म की थीम (theme of eco tourism) पर होगा. वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म पर आधारित फिल्में महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी.

etv bharat
गोरखपुर महोत्सव 2023

डीएफओ विकास यादव

गोरखपुरः गोरखपुर में 11, 12 एवं 13 जनवरी को हर दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक फिल्मोत्सव एवं संवाद आयोजित होगा. इको टूरिज्म की थीम पर होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव 2023 में पहली बार, वन्यजीव एवं पर्यावरण और गोरक्षनगरी के लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वन प्रभाग और पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट, संयुक्त रूप से इको टूरिज्म, वाइल्डलाइफ एवं क्लाइमेटचेंज पर आधारित फिल्मों का फेस्टिवल आयोजित करेगा. फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी श्रृंखला के इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में तीन बार ग्रीन ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित, फिल्म निर्माता एवं संरक्षणकर्ता माइक हरगोविंद पांडेय की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल भी लगाया जाएगा.

डीएफओ विकास यादव ने बताया कि हर बार की तरह गोरखपुर महोत्सव में वन विभाग, प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन संयुक्त रूप से प्रतिभाग करेगा, लेकिन इस बार स्टॉल के अलावा फिल्मोत्सव पहली बार आयोजित हो रहा है. उन्होंने बताया कि योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के सभागार में 11, 12 एवं 13 जनवरी को हर दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक फिल्मोत्सव एवं संवाद आयोजित होगा. फिल्मोत्सव में तीन बार ग्रीन आस्कर अवार्ड विजेता माइक हरगोविंद पांडेय समेत अन्य वाइल्ड लाइफ फिल्म निर्देशकों द्वारा निर्देशित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. इन फिल्मों के जरिए वन्यजीव संरक्षण, क्लाइमेंटजेंच, पौधरोपण, इको टूरिज्म और पर्यावरण संरक्षण सरीखे गंभीर मुद्दों जनसमर्थन जुटाने की मंशा है.

उन्होंने बताया कि वन विभाग और बैंबू मिशन की ओर से तैयार बांस के उत्पाद एवं वन निगम के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे. वन्यजीव एवं जंगल सुरक्षा के संबंधित उपकरण भी स्टॉल पर प्रदर्शित होंगे. इसके अलावा स्टॉल पर वाइल्ड लाइफ एवं पक्षियों पर आधारित डाक टिकट का संग्रह एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एवं हेरिटेज एवियंस के संयोजक अनुपम अग्रवाल की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफ भी प्रदर्शित होंगे. इसके अलावा वन विभाग हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से स्वैच्छिक वालंटियर्स, 'हेरिटेज वारियर्स' की लांचिंग की जाएगी. हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने शहर के वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमियों से अपील किया कि वे इन निशुल्क महोत्सव में शामिल हो. यह महोत्सव हर उम्र वर्ग के लिए निशुल्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details