उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मूर्ति विसर्जन के दौरान दवा कारोबारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Oct 7, 2022, 4:24 PM IST

etv bharat

गोरखरपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दवा कारोबारी को गोली मार दी गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गोरखपुरः शाहपुर थाना (Shahpur Thana) क्षेत्र में रिलायंस ट्रेंड के पास गुरुवार की रात को मूर्ति विसर्जन में गए एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल व्यापारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान व्यापारी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए.

बता दें कि शाहपुर क्षेत्र के राप्ती नगर फेज फोर निवासी विकास तिवारी उर्फ गोलू (28) गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन में गया था. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी विकास तिवारी को गोली मार दी थी. विकास की रेल विहार चौराहे के पास दवा की एजेंसी है. उनकी माता दमयन्ती त्रिपाठी सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हैं. वहीं, पिता रविन्द्र नाथ तिवारी पीएसी से रिटायर्ड हैं. जबकि छोटा भाई आकाश तिवारी पीएसी में सिपाही है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में दलित युवक की पिटाई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

विकास की एक साल पहले पादरी बाजार निवासी गरिमा तिवारी से शादी हुई थी. दोनों से एक बच्ची है. विकास को गोली क्यों मारी गई अभी तक यह राज ही बनी हुई है. घटना की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि विकास का किसी से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें-कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर से परेशान फौजी ने किया आत्महत्या का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details