उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में अपहरण के बाद गला दबाकर बच्चे की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2023, 2:59 PM IST

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी गई. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गोरखपुर में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई.
गोरखपुर में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर दी गई.

गोरखपुर :जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने बच्चे का अपहरण करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार की देर रात नहर की पुलिया के नीचे अचेतावस्था में मिले छात्र को हरपुर-बुदहट थाना पुलिस ने बीआरडी में भर्ती कराया था. गुरुवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.

घटना हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के हरपुर-बुदहट क्षेत्र के गोरेडीह की है. परिजनों की ओर पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गोरेडीह निवासी सत्यनारायण सिंह गीडा में फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का उनका 11 वर्षीय पुत्र आयुष सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था. बुधवार की सुबह 11.30 बजे स्कूल से लौटते समय पड़ोसी रामसिंह ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया. देर शाम तक आयुष के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

साथ में पढ़ने वाले गांव के बच्चों से पूछने पर पता चला कि आयुष को रामसिंह अपनी बाइक से ले गया था. सत्यनारायण के पूछने पर रामसिंह ने बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी हरपुर-बुदहट थाना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. रामसिंह की निशानदेही पर रात एक बजे कटाई टीकर के पास पुलिया के नीचे आयुष को बरामद कर लिया गया.

आयुष के दोनों हाथ-पैर बंधे होने के साथ ही मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. अचेतावस्था में पुलिस बीआरडी मेडिकल कालेज ले गई, जहां गुरुवार की सुबह आयुष की मृत्यु हो गई. रामसिंह ने आयुष की हत्या क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है. एकलौते भाई की हत्या के बाद बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रामसिंह ने सात वर्ष पहले खोराबार क्षेत्र में एक ट्रक को लूटने के लिए मालिक की हत्या कर दी थी. ट्रक सिखाने के बहाने उन्हें अपने साथ ले गया था. खोराबार थाना पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था, इस मामले में वह चार वर्ष बाद जेल से छूटा था.

यह भी पढ़ें :गोरखपुर में छात्रा की छेड़खानी के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details