उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी के गढ़ में छत्तीसगढ़ के CM बघेल का सवाल- अचानक कैसे छुट्टा पशुओं की समस्‍या पर बोलने लगी भाजपा?

By

Published : Feb 24, 2022, 7:37 PM IST

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली-बेंदुली क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छुट्टा पशुओं मामले में पीएम व सीएम पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
गोरक्षनाथ के द्वार पहुंचे छत्तीसगढ़ CM बघेल

गोरखपुर/महाराजगंज : यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा जनसभाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करने गोरखपुर पहुंचे. यहा उन्होंने जनसभा को संबोधित करने से पहले गुरु गोरक्षनाथ के द्वार पर बाबा से जीत का आशीर्वाद भी मांगा.


गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली-बेंदुली क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छुट्टा पशुओं व किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक जाति-धर्म पर ही बात कर रहे थे. लेकिन, मुद्दा मजबूती से उठा तो अब पीएम भी छुट्टा पशुओं की समस्‍या पर बोलने लगे हैं और इस मामले में पीएम नरेन्‍द्र मोदी अब 10 मार्च के बाद नीति बनाने की बात कर रहे हैं. बघेल यहीं नहीं रुके और उन्होंने किसानों से छुट्टा पशुओं को पकड़कर मुख्‍यमंत्री के निवास स्‍थल पर छोड़ने की अपील डाली.

महाराजगंज में छत्तीसगढ़ CM बघेल

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला बोले- किसी पार्टी से नहीं है मुकाबला...चहुंओर है BJP की लहर

वहीं, गोरखपुर के बाद भूपेश बघेल महराजगंज के सिसवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां जनसभा के दौरान वह गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह लोग फूट डालो राज करो की नीति पर चलते हैं. इनको जनता की समस्या, महंगाई, बेरोजगारी व महिलाओं के स्वावलंबन से कोई लेना देना नहीं है. यह अंग्रेजों को मानने वाले लोग हैं और उन्हीं की राजनीति अपना रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details