उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे रात बिताने को मजबूर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 1:31 PM IST

अग्निवीर भर्ती परीक्षा पिछले तीन दिनों से गोरखपुर (Agniveer recruitment examination) में चल रही है. परीक्षा में वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 12 जिलों से अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

संवाददाता मनीष पांडेय की खास रिपोर्ट

गोरखपुर : सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की तरफ से आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा पिछले तीन दिनों से गोरखपुर में चल रही है. कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस परीक्षा में आवेदक वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 12 जिलों से पहुंच रहे हैं. भर्ती से पहले ही इन्हें कड़ाके की ठंड में परेशानियों का सामना पड़ रहा है. भर्ती स्थल के बाहर यह सड़क पर खुले आसमान के नीचे और सड़क पर सोकर रात बिताने को मजबूर हैं. अलाव की व्यवस्था यह लोग अपने खर्चे से कर रहे हैं.

अग्निवीर बनने के लिए युवा उत्साहित :ईटीवी भारत ने अग्निवीरों से इस संबंध में बातचीत की और उनका हालचाल जाना तो पता चला कि इन्हें सड़क पर रात इसलिए गुजारनी पड़ रही है क्योंकि, भर्ती स्थल पर इनका प्रवेश ही रात के 12:00 बजे के बाद लिया जा रहा है. ऐसे में यहां खुले आसमान के नीचे ही समय काटने के लिए वह मजबूर हैं. नौकरी पाने और देश की सुरक्षा के लिए अग्निवीर बनने के लिए युवा उत्साहित हैं. वह कड़ाके की ठंड के बीच परीक्षा देने में डटें भी हैं. अग्निवीरों के लिए धरती बिछौना और आकाश कंबल का सहारा बना हुआ दिखाई पड़ा. अभ्यर्थियों का ईटीवी भारत से कहना था कि इनका प्रवेश रात के 12:00 के बाद प्रारंभ हो रहा है, जिसमें इन्हें भर्ती स्थल पर डॉक्यूमेंट जांच के साथ रोका जा रहा है. सुबह के समय में इनकी दौड़ आयोजित हो रही है. इनका सेलेक्शन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया पहले दिन पूरी होती है, जो सफल होते हैं उन्हें अगले दिन मेडिकल की परीक्षा से गुजरना होता है.

अभ्यर्थी बोले- 'खाने पीने की परेशानी' : उन्होंने कहा कि 'भर्ती स्थल पर निश्चित रूप से प्रशासन की तरफ से कुछ ऐसे इंतजाम करने चाहिए थे, जिससे दूर दराज से आए हुए अभ्यर्थियों को इस ठंड में राहत मिलती. खाने पीने की परेशानी हो रही है. रात में 12:00 बजे के बाद कैंपस में प्रवेश लेने पर भी कोई लाभ अभ्यर्थियों के लिए नहीं है. अभ्यर्थियों ने भर्ती स्थल पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'अगर किसी अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट से जुड़ा कोई पेपर छूट जाता है और उसे व्हाट्सएप पर मंगाकर वह भर्ती स्थल पर प्रिंट आउट लेता है तो, एक प्रिंटआउट का उसे ₹2 की बजाय ₹20 तक देना पड़ रहा है. अभ्यर्थियों को पहले से एफिडेविट अपने बारे में तैयार कर कर लाने के लिए कहा गया था, लेकिन भारतीय स्थल पर पहुंचने के बाद उनके द्वारा ले गए एफिडेविट को रद्द कर दिया जा रहा है. उन्हें नए सिरे से 550 रुपए खर्च कर एफिडेविट लेनी पड़ रही है. ऐसी कई अनियमितता भर्ती के दौरान हो रही है लेकिन, रोजगार की आस में अभ्यर्थी कोई हो हंगामा नहीं करते.'

फिजिकल, मेडिकल के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी : ईटीवी भारत ने रात 12:00 के बाद भर्ती स्थल पर प्रवेश लेने के संबंध में मेजर पुष्कर से बात की तो उन्होंने बताया कि 'सेना मुख्यालय का जो निर्देश प्राप्त है उसके अनुकूल प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है, जो व्यवस्था बनाई गई है उसके आधार पर ही अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर प्रवेश मिलेगा. यह वह अभ्यर्थी हैं जो अप्रैल में आयोजित कॉमन एंट्रेंस परीक्षा को पास किए हैं और अब यहां फिजिकल, मेडिकल के लिए बुलाए गए हैं.'

1469 अभ्यर्थियों का मिला मौका : तीन जनवरी से शुरू हुई इस भर्ती में पहले दिन 1469 अभ्यर्थियों का मौका मिला था, जिसमें 65 प्रतिशत यानी कि लगभग 965 उम्मीदवार शामिल हुए और 392 को सफलता मिली. यह अग्निवीर भर्ती जीडी, लिपिक, तकनीकी, ट्रेड्समैन, आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए आयोजित की गई है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी मार्कशीट, बेसिक शिक्षा अधिकारी से सत्यापित करके लाना अनिवार्य है. इसके अलावा मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र की ओरिजिनल कॉपी लानी होगी. पासपोर्ट साइज की 30 फोटो, एनसीसी, आईटीआई, कंप्यूटर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट, ट्रिपल सी सर्टिफिकेट की सत्यापित ओरिजिनल प्रति आवेदकों के लिए अनिवार्य है. आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर किसी भी हाल में अभ्यर्थी लाने में चूक नहीं करें और एक शपथ पत्र भी अपने बारे में इन्हें देना है.

यह भी पढ़ें : अमेठी में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, जानिए किन पदों के लिए मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें : Agniveer Recruitment 2023: आगरा में 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़, देखें भर्ती का पूरा शिड्यूल देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details