उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

10 साल की लंबी सेवा के बाद 'ओली' ने ली अंतिम सांस, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 7, 2022, 8:19 AM IST

गोंडा पुलिस के डॉग स्क्वायड (Dog Squad Gonda Police) में तैनात 'ओली' (Explosive dog Oli Death) की शनिवार को मौत हो गई. एसपी सहित अन्य बड़े अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ ओली को अंतिम विदाई दी.

Etv Bharat
ओली की श्रद्धांजलि देती गोंडा पुलिस

गोंडा: जिले में पुलिस के डॉग स्क्वायड (Dog Squad Gonda Police) में तैनात 'ओली' (Explosive dog Oli Death) ने शनिवार को अंतिम सांस ली. एसपी, एएसपी, सीओ, सीओ पुलिस लाइन ने राजकीय सम्मान के साथ ओली को अंतिम विदाई दी. 10 मार्च 2011 ओली का जन्म हुआ था. साल 2012 में ओली की तैनाती डॉग स्क्वायड में हुई. 6 माह के प्रशिक्षण के बाद ओली ने बड़े-बड़े कारनामे करने शुरू कर दिए. ओली का अपराधियों को पकड़वाने और महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में बड़ा योगदान रहा है.

गोंडा पुलिस के डॉग स्क्वायड में तैनात एक्सप्लोसिव कुत्ते 'ओली' (Explosive dog Oli passed away ) का 10 साल की लंबी सेवा के बाद निधन हो गया. नायक हैंडलर तुलसी सोनकर के देख-रेख में 'ओली’ का प्रशिक्षण राष्ट्रीय श्र्वान प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश से हुआ था. 6 माह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 17 जून 2012 को ओली का गोंडा पुलिस लाइन में आना हुआ था.

ओली की श्रद्धांजलि देती गोंडा पुलिस

'ओली' ने गोंडा में नियुक्ति के दौरान किए गए सराहनीय कार्य

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि ओली ने सैकड़ों मामलों का खुलासा कराया. 2014 में तोपखाने में छुपाए गए बम का पता लगाया. वहीं, वर्ष 2015 में सिलेंडर फटने की अफवाह पर ईंट-पत्थर में दबे बारूद का पता लगाया. 2016 में जनपद बहराइच में रेलवे स्टेशन के पास कचड़े के ढेर में बम का पता लगाया. साल 2018 में झाड़ी में हथगोला का पता लगाया और 2021 में वजीरगंज में मकान में दबे बारूद का पता लगाया. तोमर ने कहा कि ओली को आज अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई है और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details