उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- अखिलेश यादव अगर स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हैं तो नुकसान होगा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 7:33 PM IST

सांसद बृजभूषण सिंह (MP Brijbhushan Singh Gonda program) ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर पलटवार किया. कहा कि जो रोज किसी न किसी अपमान करता उसके बारे में क्या कहा जाए.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को सम्मानित किया.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को सम्मानित किया.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को सम्मानित किया.

गोंडा :रघुकुल विद्यापीठ महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 57 कालेजों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के टॉप 20 मेधावियों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया. इसके अलावा सिविल सेवाओं, मेडिकल सेवाओं सहित अन्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को भी सम्मानित किया गया. सांसद ने मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.

सीएम केजरीवाल पर भी साधा निशाना :पत्रकारों से बातचीत में सांसद बृजभूषण सिंह ने दो राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की आंधी वाले बयान पर राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि एक कहावत है कि नौवा रे नौवा कितना बाल, तो चुनाव है उसके बाद परिणाम सामने आ जाएगा. स्वामी मौर्य पर सांसद ने टिप्पणी की. कहा कि जो व्यक्ति रोज किसी ना किसी का अपमान करता है उसके बारे में क्या कहा जाय. अगर सपा मुखिया अखिलेश यादव उनका समर्थन करते हैं तो नुकसान होगा. ओम प्रकाश राजभर के दोमुंहा सांप वाले बयान पर राम चरित मानस की चौपाई दोहराई की जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन्ह तैसी. वहीं केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलकर केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाई है. 4 लोग आए खंभे पर चढ़ गए, अन्ना आंदोलन हुआ और दिल्ली में सरकार बन गई.

कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया.

कुश्ती पर खुलकर की बात :इस मौके पर सांसद ने कुश्ती पर भी खुलकर बात की. कहा कि कुश्ती ईश्वर प्रदत्त और प्रकृति प्रदत्त खेल है. 11 महीने से भारत की कुश्ती डिस्टर्ब है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सांसद ने की मांग करते हुए कहा कि कुश्ती को राष्ट्रीय खेल घोषित किया जाय और चाहे जो भी हालत हो, हर हाल में देश में मेडल आते रहेंगे. 27 नवंबर को कुश्ती के चुनाव पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद बादल छटेंगे. सांसद ने कैसरगंज लोकसभा चुनाव में चुनावी मुद्दे के सवाल पर कहा की बृजभूषण सिंह स्वयं चुनावी मुद्दा होंगे. कैसरगंज की तरह सड़कें कहीं और नहीं हैं. सांसद कार्यक्रम के बाद नवाबगंज स्थित पैतृक आवास रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें :बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से है पुराना नाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details