उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमले का मामला: पंडित सिंह के भाई ने BJP सांसद के खिलाफ दी गवाही

By

Published : Sep 2, 2021, 6:32 PM IST

पंडित सिंह के भाई ने BJP सांसद के खिलाफ दी गवाही

समाजवादी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय पंडित सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में उनके भाई नरेंद्र सिंह ने कोर्ट में गवाही दी है. उन्होंने बीजेपी सांसद से अपनी जान का खतरा बताते हुए आजीवन सुरक्षा की मांग की है.

गोण्डा:एक बार फिर से बहुचर्चित प्रकरण पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह (former cabinet minister pandit singh) पर जानलेवा हमले का प्रकरण चर्चा में है. इस प्रकरण के इकलौते गवाह पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह ने बीजेपी सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (brij bhushan sharan singh ) के खिलाफ विशेष कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी सांसद से खुद की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कोर्ट से आजीवन सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है.

गौरतलब है कि साल 1993 में पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें भाजपा सांसद बृजभूष आरोपी हैं. स्वर्गीय पंडित सिंह पर उनके बल्लीपुर स्थित आवास पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. इसी प्रकरण में गुरुवार चश्मदीद गवाह पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह ने कोर्ट में गवाही दी है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए लाइफ टाइम सुरक्षा की मांग की है. नरेंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र पर न्यायाधीश जितेंद्र गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल निर्देशित करते हुए नरेंद्र सिंह व उनके परिजनों को आजीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.

पंडित सिंह के भाई ने BJP सांसद के खिलाफ दी गवाही

पूरा प्रकरण आज से 28 वर्ष पहले का है. जब विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था और इस हमले का आरोप वर्तमान बीजेपी सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाया गया था. इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज हुई थी. न्यायालय में वर्षों से यह प्रकरण लंबित था. सुप्रीम कोर्ट इस पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहा है. इसी के दृष्टिगत न्यायालय ने तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.

पंडित सिंह के भाई ने BJP सांसद के खिलाफ दी गवाही

इसे भी पढे़ं-योगी कैबिनेट मीटिंग में 9 प्रस्ताव पास, जानें किस जिले को क्या मिला?

पूर्व मंत्री के भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भाई स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. यह मामला अभी मामला कोर्ट में लंबित है. इस मामले में हम मुख्य गवाह हैं. मैने अपना बयान कोर्ट में दिया है. हमें और हमारे परिवार को जान का खतरा है. इसके लिए सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. यदि कोई अनहोनी होती है. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details