उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रिश्वेत लेते बिजली विभाग का जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार, घसीटते हुए ले गई पुलिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:13 PM IST

गोंडा में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के जूनीयर इंजीनियर को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. पहले तो बचाव के लिए विभाग के कई लोग दौड़कर कोतवाली पहुंचे.लेकिन, जब मामला गंभीर लगा तो दबे पांव सभी वापस चले गए.

Etv Bharat
जूनीयर इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

गोंडा: एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत उपकेंद्र मेहनौन के जेई संतोष मंडल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन के नाम पर 10 हजार रिश्वत ले रहा था. इटियाथोक कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह की दी गई तहरीर पर आरोपित अवर अभियंता (जेई) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता सत्यराम यादव निवासी ग्राम पूरे चौहान थाना कोतवाली धानेपुर के अनुसार उसने नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया था. नियमानुसार 2200 रुपये का शुल्क जमा कर कनेक्शन मिलना चाहिए, लेकिन जेई उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. कई लोगों से सिफारिश भी कराई लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. थक हार कर उसने जेई को सबक सिखाने की ठान ली. सत्यराम ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन गोंडा यूनिट के कार्यालय में की.

इसे भी पढ़े-हजारों की घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, कार्रवाई शुरू

इसके बाद शुक्रवार को टीम इटियाथोक कस्बे में आ गई. पहले से सबकुछ तय था. जैसे ही सत्यराम यादव ने केशव राम शुक्ला को दुकान के बाहर जेई को मांगी गई रकम दी, सादी वर्दी में पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा. टीम उन्हें लेकर कोतवाली पहुंची और जेई के रंगे हाथों पकड़े जाने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. मेहनौन विद्युत उपकेंद्र के जूनीयर इंजीनियर संतोष मंडल के कनेक्शन देने के लिए घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर आग की तरह महकमे में फैल गई. पहले तो बचाव के लिए विभाग के कई लोग दौड़कर कोतवाली पहुंचे. लेकिन, जब मामला गंभीर लगा तो दबे पांव सभी वापस चले गए. फिलहाल, यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़े-Watch Video: लेखपाल ने बाढ़ पीड़ित किसान से ली 7 हजार रिश्वत, डीएम ने किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details