उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ब्लाक प्रमुख चुनाव: भाजपा प्रत्याशी कुसमा देवी ने दिलचस्प मुकाबले में 3 वोटों से जीतीं

By

Published : Jun 8, 2022, 10:44 PM IST

गोंडा जिले में बुधवार को मुजेहना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसमा देवी 3 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी श्याम बाबू से चुनाव जीतीं.

etv bharat
Block Pramukh Chunav Gonda

गोंडा: गोंडा जिले में बुधवार को मुजेहना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव सकुशल संपन्न हुआ. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसमा देवी 3 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी श्याम बाबू से चुनाव जीतीं. दरअसल प्रदेश की 826 ब्लॉक प्रमुख सीटों में से 825 ब्लॉक पर एक साल पहले चुनाव हो गया था लेकिन ब्लॉक मुजेहना में 1 साल बाद यानी आज चुनाव संपन्न हुआ.

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कुसमा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने श्याम बाबू को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. जहां एक ओर बृजभूषण सामने थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी का समर्थन गोंडा से भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह कर रहे थे. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बहाने दोनों सांसद आमने सामने थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने पटखनी देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को 3 मतों से हराया और ब्लॉक प्रमुख पद पर काबिज हुई. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कुसमा को 52, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम बाबू को 49 और 1 अवैध मत पाया गया.

इसे भी पढ़ेंःएएमयू में छात्रों ने प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा और जिंदल को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

जाने क्यों एक साल बाद होता ब्लॉक प्रमुख का चुनाव :

बता दें कि 2006 में देवी कसौधन ब्लाक प्रमुख थीं और उनके जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति लगाई गई थी. आपत्ति के बाद जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र खारिज कर दिया था. जिसके चलते हाईकोर्ट से राहत मिली और 1 साल बाद कार्यकाल शुरू हुआ, तभी से यह परंपरा चली आ रही है. पूरे प्रदेश में चुनाव ले एक साल बाद मुजेहना में चुनाव होता है. इस बार भी मुजेहना में चुनाव संपन्न हुआ और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने परचम लहराया. भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की संगठन और कार्यकर्ताओं की जीत हुई है. इस जीत से कुछ लोगों का घमंड भी टूट गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details