उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एक गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क, 30 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

By

Published : Apr 11, 2021, 8:47 AM IST

गोण्डा में अपराधियों के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारी है. शनिवार को जिला प्रशासन ने एक गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क करने के साथ ही 30 अपराधियों के खिलाफ गुंडा के तहत कार्रवाई की.

एसपी के साथ डीएम मार्कंडे शाही
एसपी के साथ डीएम मार्कंडे शाही

गोण्डा:जिले में अपराधियों के खिलाफ डीएम मार्कण्डेय शाही का एक्शन लागातार जारी है. शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरोह के सरगना पंकज उर्फ कल्लू पुत्र सीताराम निवासी छोटा दरवाजा थाना वजीरगंज और गैंग के सदस्य राजकुमार पुत्र सीताराम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी 5 लाख 95 हजार 248 रूपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी है. जिला मजिस्ट्रेट ने इसके साथ ही राधेश्याम दुबे पुत्र मानिकराम निवासी दुबे पुरवा, पकड़ी बाजार, थाना तरबगंज का शस्त्र लाइसेन्स निरस्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में जिले के अलग-अलग थानों के 30 क्रिमनल्स को गुण्डा घोषित करने का नोटिस जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


30 अपराधी गुण्डा घोषित
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने 30 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिसमे इजहर निवसी ईदगाह टोला, सदानंद गोस्वामी निवासी सुक्खनपुरवा थाना कटरा, पवन रामगढ़ थाना कर्नलगंज, रिजवान और मोहर्रम अली निवारी तमंचे पुरवा कौड़हा, थाना कटरा बाजार, इन्द्रसेन रामगढ़ कर्नलगंज, संगमलाल तिवारी फोर्बिसगंज, कोतवाली नगर, राजकुमार उर्फ बलवंत उर्फ विवेक शुकुलपुरव, शिवम कौशल ददुवा बाजार कोतवाली नगर, अंशू गरीबी पुरवा कोतवाली नगर, सलीम पेन्टर उर्फ चिरई, कांशीराम कालोनी, पवन कुमार सिंह, नानबाबू, निहाल, अनीश तथा शंकर उर्फ शिव शंकर निवासी थाना वजीरगंज, नक मोहम्मद उर्फ नेकू अजग नगर कोतवाली नगर, सीताराम कुड़िया कोतवाली देहात, पप्पू पाण्डय सुभागपुर व संतोष बानधुनिया, राजू यादव भदवा सोमवंशी तथा बाबादीन निवासी सालपुर धौताल कोतवाली देहात, घनश्याम निवासी कोरियनपुरवा कटरा बाजार, मुनक्के उर्फ गया प्रसाद निवासली राजगढ़ कटरा, रमेश कुमार मौर्य निवासी मुराइन पुरवा खेमपुर कटरा, बेंचू तमंचेपुर कौड़हा कटरा, मोती और मोल्हू निवासी मुद्दो बाजार कटरा, राकेश पिपरा इस्माइल थाना कटरा तथा चिनके उर्फ जगराम निवासी रामगढ़ थाना खोड़ारे सहित कुल 30 अपराधी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details