उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कलयुगी मामा बना हत्यारा, भांजे की चाकू से गला रेत कर की हत्या

By

Published : Oct 22, 2021, 8:49 AM IST

गाजीपुर के हमर थाना क्षेत्र के बारा गांव में मां के साथ ननिहाल आए मासूम भांजे की कलयुगी मामा ने गला रेतकर हत्या कर दी. मासूम की चींख सुन परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. आनन फानन बच्चे को अस्पताल ले जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. आरोपित मामा को गिरफ्तार कर लिया गया.

भांजे की चाकू से गला रेत कर की हत्या
भांजे की चाकू से गला रेत कर की हत्या

गाजीपुर: ननिहाल में आए मासूम भांजे का कलयुगी मामा द्वारा गला काट कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के स्व. इसरार खान की पुत्री शबाना की शादी मिर्चा दिलदार नगर निवासी अमजद खान के साथ हुई थी. अमजद की पत्नी शबाना अपने 7 वर्षीय पुत्र दनियाल के साथ विगत एक सप्ताह पूर्व अपने मायके बारा आई हुई थी.

भांजे की चाकू से गला रेत कर की हत्या

दानियाल अपने मामा अमजद के साथ घर में खेल रहा था कि अचानक अमजद अपने भांजे दानियाल को लेकर कमरे में चला गया और वहां किसी धारदार चीज से दनियाल की गर्दन काट दी. घटना को देख परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ दनियाल को निजी चिकित्सालय ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. सभी के जुबान पर बस यही था कि ऐसा कंश मामा फांसी की सजा का हकदार है.

इसे भी पढ़ें-सुबह डकैती-शाम एनकाउंटर, दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े

तीन भाई-बहनों में छोटा था दानियाल
तीन भाई-बहनों में छोटा दानियाल अपनी मां के साथ कुछ समय से मामा के घर रह रहा था. दोनों बहनें बड़ी हैं. पिता अमजद मुंबई रहकर प्राइवेट काम करते हैं. इन दिनों वह अपने घर आए हुए थे. सूचना पर वह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए. लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे.

वहीं घटना की जानकारी पाकर एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया भी मौके पर पहुंचे. एसपी ग्रामीण ने परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details