उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, साजिश के तहत आरक्षण व्यवस्था ध्वस्त कर रही बीजेपी

By

Published : May 21, 2023, 10:19 PM IST

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

गाजीपुरःजिले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने छावनी लाइन में आयोजित बुद्ध जयंती कायक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि बीजेपी साजिश के तहत आरक्षण व्यवस्था ध्वस्त कर रही है.कहा कि केंद्र सरकार का रवैया तानाशाही भरा और लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. वहीं उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को लेकर कहा कि वह दगी कारतूस हैं.

यह बोले स्वामी प्रसाद मौर्या.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर कहा कि मक्खी, मच्छरों के भिनभिनाने से बादलों की आवाज नही निकल सकती. देश संविधान से चलेगा, बाबाओ के बयान से देश नहीं. दिल्ली में महिला रेसलर के प्रदर्शन पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की केंद्र सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है. सरकार देश की गौरवशाली बेटियों का अपमान कर रही है. यह बेटियां कोई साधारण बेटियां नहीं हैं. इन बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण व्यवस्था को साजिश के तहत ध्वस्त कर रही है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण धीरे-धीरे कम किए जा रहे हैं. संविधान की शपथ लेकर संविधान को नहीं माना जा रहा है. यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर दगी कारतूस की तरह आए थे और चले गए. अब दगी कारतूस बीजेपी में दिखाई पडे़गी.


ये भी पढ़ेंः UP के इस मंदिर में शॉर्ट कपड़े पहनकर जाने पर लगी रोक, सिर्फ मर्यादित कपड़ों के साथ ही मिलेगी एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details