उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Ramcharit Manas controversy:सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने दी मायावती को नसीहत, कहा अखिलेश यादव को मंदिर नहीं जाने दिया, क्या वो शूद्र हैं

By

Published : Feb 3, 2023, 10:42 PM IST

गाजीपर में सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी को उनके पिता की प्रतिमा का अनावरण करने आएंगे. वहीं, उन्होंने मायावती और ओमप्रकाश राजभर के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

सपा विधायक वीरेंद्र यादव
सपा विधायक वीरेंद्र यादव सपा विधायक वीरेंद्र यादव

सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने दी मायावती को नसीहत

गाजीपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 9 फरवरी को गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा में आएंगे. यहां लुटावन महाविद्यालय में वह सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र के पिता स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसकी जानकारी विधायक वीरेंद्र यादव ने दी. वहीं, मायावती द्वारा अखिलेश यादव पर उठाए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दबंगों ने हमारे नेता अखिलेश यादव को मंदिर में जाने से रोका तो क्या वह शूद्र थे. क्या उन्हें शूद्र समझकर रोका गया था. क्या मंदिर वहीं जाएंगे जो हमेशा जाते रहे हैं, शूद्र या दलित नहीं जाएंगे.

जंगीपुर से सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की राजनीति में गंगाजल से धुलवाने की राजनीति होती है. मंदिर में शूद्रों को नहीं जाने दिया जाता तो यह क्या है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव एक धार्मिक व्यक्ति हैं और धर्म में उनकी आस्था है लेकिन सामंतवादी सोच के लोग धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.

वहीं, सपा के पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर तंज किए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को भी हिदायत देते हुए कहा कि बड़े नेता हैं वे अपनी पार्टी का ध्यान दें.महाराष्ट्र में ओमप्रकाश राजभर का जो गठबंधन हो रहा है वह तो समय आने पर पता चलेगा. इसके साथ ही सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बजट पर कहा कि यह बजट अमीरों का है. सरकार ने एलआईसी पर भी टैक्स लगा दिया है. मनरेगा मजदूरों के बजट में भी कमी की गई है. इसे कहीं से भी गरीबों और किसानों का बजट नहीं कहा जा सकता.


यह भी पढे़ं:Farm Producer Organization : कृषि उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details