उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

माफिया मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफ्शा पर 50 हजार का इनाम घोषित

By

Published : Apr 19, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:19 PM IST

गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी सहित 12 अपराधियों पर इनाम की घोषणा करते हुए सूची जारी की है.

माफिया मुख्‍तार अंसारी
माफिया मुख्‍तार अंसारी

गाजीपुरः माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पत्नी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने माफिया मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफ्शा अंसारी सहित 12 घोषित अपराधियों की सूची जारी की है.

जिसमे सोनू मुसहर पुत्र मुखराम निवासी ग्राम मनिया थाना गहमर पर इनाम 25 हजार, सद्दाम हुसैन पुत्र हबीरउल्‍लाह निवासी चकफरीद थाना बहरियाबाद पर इनाम 25 हजार, वीरेंद्र दुबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्‍व. शिवप्रसाद दुबे निवासी अलीपुर बनगावा थाना नंदगंज पर इनाम 25 हजार, अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय निवासी इमिलिया थाना नंदगंज पर इनाम 25 हजार और अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी नसरतपुर थाना बिरनो पर इनाम 25 हजार घोषित किया है.

इसके अलावा अशोक यादव पुत्र लालधर यादव निवासी त्‍योखर थाना सिधारी आजमगढ़ पर इनाम 25 हजार, अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी जोगा मुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर पर इनाम 25 हजार, अंगद राय उर्फ लल्‍लन राय पुत्र स्‍व. सर्वदेव राय निवासी शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल पर 25 हजार, जाकि‍र हुसैन पुत्र स्‍व. सफाहत खां निवासी सैय्यदबाड़ा थाना कोतवाली पर इनाम 50 हजार घोषित किया गया है. वहीं, आफ्शा अंसारी पत्‍नी मुख्‍तार अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्‍मदाबाद पर इनाम 50 हजार, रवि बिंद पुत्र सिंहासन बिंद निवासी चकिया थाना सुहवल पर 25 हजार और सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद निवासी सकरा थाना कोतवाली पर इनाम 25 हजार घोषित किया गया है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी और बहू निखत भी जेल में बंद है. चित्रकूट जेल में अवैध तरीक से निखत के मिलने के बाद मुख्तार की बहू की मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. इस कांड में कई अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेल प्रकरण: अब्बास अंसारी और निखत बानो समेत 5 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Last Updated :Apr 19, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details