उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, झारखंड के हैं रहने वाले

By

Published : Jul 20, 2022, 10:54 AM IST

गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र की देहरा कला रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
घायल बदमाश और पुलिस टीम

गाजीपुर: जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, देर रात को गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के देहरा कला रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसपी रोहन पी बोत्रे.

यह भी पढ़ें:मुठभेड़ में 1 लाख इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने गाजीपुर के यूबीआई सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों बदमाश की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है. दोनों झारखंड के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाशों के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details