उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

By

Published : Oct 20, 2022, 5:00 PM IST

गाजीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है.

Etv Bharat
Encounter in Ghazipur

गाजीपुरः अपराध की रोकथाम के लिएजिले की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार रात को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस के अनुसार एक पेशेवर व शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा. उसके पास से 5 अदद अवैध तमंचा व एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और 3 खोखे बरामद किए गए. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि उनके निर्देश पर जिले में अपराधियों एवं संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी. बुधवार रात को थानाध्यक्ष शादियाबाद मय हमराही के साथ बैरिकेडिंग लगाकर शादियाबाद कस्बे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार बरामद हंसराजपुर की तरफ से आ रहा है. उसके पास काफी मात्रा में असलहे हैं. वह उसे कहीं बेचने के लिए जा रहा है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे

सूचना के अनुसार, हंसराजपुर की तरफ से बदमाश आते हुआ दिखाई दिया. बदमाशों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. थाना प्रभारी शादियाबाद द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाश का पीछा किया. स्क्वाड टीम और एसओ सादात मजुई तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर चौराहे से आगे रेलवे अंडरपास के पहले बदमाश का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया. इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायर कर अपनी बाइक को गिराकर भागने का प्रयास किया.

पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में बदमाश महेश चन्द्र यादव (36) को पैर में गोली लगी गई और वह घायल होकर गिर गया. वह आजमगढ़ के असौसा थाना मेहनगर वर्ष ग्राम का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से पांच अवैध तमंचे व एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और 3 खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया है. यहां उसका प्राथमिक इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःसौतले भाई के साथ रहता था छोटा बेटा, पिता ने मार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details