उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हेरोइन तस्करी व गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त का 80 लाख की संपत्ति कुर्क

By

Published : Sep 26, 2022, 5:22 PM IST

गाजीपुर में पुलिस ने हेरोइन तस्करी व गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त का 80 लाख की संपत्ति कुर्क की है. (police action against smuggler ankit rai)

etv bharat
जमानियां कोतवाली क्षेत्र

गाजीपुरःजमानियां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हेरोइन तस्करी व गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अंकित राय उर्फ प्रवीण राय की संपत्ति कुर्क की गई (smuggler property seized in Ghazipur). कुर्क की गई अचल संपत्ति की कीमत 80 लाख रुपये बतायी जा रही है. एएसपी रोहन पी बोत्रे(ASP Rohan P Botre) ने बताया कि दिलदारनगर थाना विवेचक द्वारा प्रेषित आख्या पर 22 सितंबर को जारी जिलाधीकारी की संतुष्टि पर यह कार्रवाई की गई है.

एएसपी रोहन पी बोत्रे बताया कि अभियुक्त एक गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्यों संपत्ति अर्जित करता है. अभियुक्त अंकित राय ने आपराधिक कृत्यों से कमाई गई संपत्ति से बेनामी संपत्ति खरीदी थी. इस संपत्ति को अभियुक्त ने 05 मार्च 2020 को अपनी माता किरन देवी के नाम से खरीदी थी.

पढ़ेंः सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल की 200 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ईडी ने कसा शिकंजा

किरन देवी के नाम से खरीदी गई जमीन मौजा बेटावर तहसील जमानियां में खाता संख्या 212, गाटा संख्या 39 के रकबे की थी. इसकी वर्तमान कीमत 80 लाख रूपये है, जिसे आज राजस्व कर्मियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क किया है.

पढ़ेंः भू-माफिया पर पर बड़ी कार्रवाई, सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details