उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर: मुंबई से लौटे प्रवासी ने की खुदकुशी, घर आने के बाद परिजनों ने नहीं दिया था साथ

By

Published : May 22, 2020, 2:27 AM IST

गाजीपुर जिले में मुंबई से लौटकर घर आए एक प्रवासी मजदूर ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, ये प्रवासी मजदूर कुछ दिनों पहले मुंबई से अपने परिवार के साथ गांव लौटा था. लेकिन यहां आने के बाद ना परिजनों और ना ही ससुराल वालों ने उनकी मदद की. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

परिजनों का साथ न मिलने पर प्रवासी ने की आत्महत्या.
परिजनों का साथ न मिलने पर प्रवासी ने की आत्महत्या.

गाजीपुर: जिले में मुम्बई, गुजरात और अन्य स्थानों से मजदूरों और प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. मुंबई से गाजीपुर पहुंचे एक प्रवासी ने परिवार और ससुराल का साथ न मिलने पर हमीद सेतु से गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. दूसरे दिन बड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

बुधवार की देर रात घर पहुंचा था सुधीर
रणजीत पांडेय पट्टी निवासी सुधीर पांडेय अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्री के साथ मुंबई में नौकरी करता था. लॉकडाउन में तमाम जद्दोजहद के बाद किसी तरह ट्रक से बुधवार की देर रात अपने घर पहुंचा. घर वालों ने उसे देखते ही कोरोना जांच कराने की बात कहकर घर से चले जाने को कहा. इसके बाद वह अपने मित्र के चार पहिया वाहन से पत्नी और बच्ची संग बलिया में अपनी ससुराल के लिए निकल गया. इस दौरान सुधीर ने अपने पत्नी के मायके में फोन किया. लेकिन ससुराल वालों ने भी उसे वहां आने से मना कर दिया. सुधीर इससे काफी आहत हुआ और गाड़ी जैसे ही हमीद पुल पर पहुंची उसने गाड़ी रुकवाई और पुल के ऊपर से गंगा में छलांग लगा दी.

सूचना पर रजागंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. तत्काल गोताखोरों की मदद से सुधीर की तलाश शुरू हुई. लेकिन कुछ पता नहीं चला. अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी. गुरुवार को सुबह तकरीबन 12 घंटे बाद सुधीर का शव बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details