उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डीएम के आदेश के बाद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त

By

Published : Jul 18, 2023, 8:29 PM IST

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में 4 साल की सजा काट रहे हैं. इसी दौरान डीएम ने पूर्व सांसद के तीन शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है.

Ghazipur News:
Ghazipur News:


गाजीपुर:माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. डीएम के आदेश के बाद मंगलवार को मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजल अंसारी के 3 शस्त्र लाइसेंसों को भी निरस्त कर दिया गया. प्रशासन ने एनपीबी राइफल 315 बोर, एनपीवी पिस्टल 32 बोर और एनपीबी राइफल 22 बोर के लाइसेंस निरस्त किए हैं.

बता दें कि 29 अप्रैल 2023 को अफजाल अंसारी को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट से 4 वर्ष की सजा हुई थी. अफजाल अंसारी को सजा के बाद उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इस सजा के बाद उनके छोटे भाई मुख्तार अंसारी को भी 10 वर्ष की सजा हुई थी. वर्तमान समय में अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में सजा काट रहे हैं. जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जिला जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं, मुख्तार के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी और बहू निखत भी जेल में बंद हैं. अब्बास और उसकी पत्नी की जेल में अवैध रूप से मिलने के कारण मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. इस मामले में जेल के कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश के माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. चाहे वह अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति हो या फिर शस्त्र लाइसेंस ही क्यों न हो ? माफियाओं और उनके परिवार पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के क्रम में गाजीपुर डीएम के आदेश पर पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के 3 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- छत के रास्ते घर में घुसकर किशोर ने नाबालिग लड़की के साथ किया रेप, मुकदमा दर्ज


यह भी पढ़ें- महोबा में जली रोटी देने पर पति ने पत्नी और 2 बच्चियों को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details