गाजीपुर/बुलंदशहर:जिले में सोमवार रात पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराय गया है. आरोपी ने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था. लेकिन, मामा विरोध कर रहे थे.
देव दीपावली को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश जमानिया पुल की तरफ जा रहा है और बिहार भागने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई. एक बाइक सवार आता दिखाई दिया. उसको रोकने का इशारा किया गया. लेकिन, वह मैनपुर से गोशंदेपुर की तरफ भागने लगा. इसकी सूचना थानाध्यक्ष करण्डा ने कन्ट्रोल रूम को दी. इसके बाद सूचना बड़सरा चौकी इंचार्ज अजय यादव को दी गई.
एसओजी प्रभारी व चौकी इंचार्ज बड़सरा ने गोशंदेपुर से मैनपुर की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग शुरू की. तभी बाइक सवार की घेराबंदी की गई. बदमाश अपने को दोनों तरफ से घिरता देखकर बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करने लगा. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इससे बदमाश घायल हो गया. उसको अस्पताल भेजा गया. पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था. लेकिन मामा इसका विरोध करते थे. मामा को रास्ते से हटाने के लिए 25 नवंबर को उसने मामा को विश्वास में लेकर करण्डा क्षेत्र में लाकर गला रेतकर हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया था. हत्या में प्रयुक्त चापड़, मृतक का गमछा और कपड़े बाइक की शीट के नीचे मिले. घायल बदमाश का नाम कमाल है. वह थाना तिसिऔता वैशाली बिहार का रहने वाला है. बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस और बाइक मिली है.