उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निकाय चुनाव से पहले मंत्री अनिल राजभर ने 13.4 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By

Published : Dec 12, 2022, 8:14 AM IST

गाजीपुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नगरपालिका परिषद में 13.4 करोड़ की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही सपा व बसपा पर जमकर बयानबाजी की और नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के अच्छे परिणाम आने की बात कही.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

गाजीपुरःशहर के आमघाट पार्क में नगरपालिका परिषद ने नगर निकाय चुनाव से पहले रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम (foundation stone program) का आयोजन किया. आयोजन के बतौर मुख्यातिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रहे. इस दौरान विशिष्ठ अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल समेत तमाम सभासद, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर नगरपालिका परिषद में 13.4 करोड़ की लागत से बनने वाले 95 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर(cabinet minister anil rajbhar) ने नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि एक साथ इस तरह से से शिलान्यास कार्यक्रम (foundation stone program) आयोजित किया गया है. जिसकी वजह से जनता भी जागरूक होती है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा क्या काम कराया जा रहा है, क्या हो रहा है. इसकी भी जानकारी लोगों को मिलती है. वहीं, मीडिया ने सवाल किया कि हाल ही में यूपी उप चुनाव में 2 सीटों पर बीजेपी को हार मिली है पर उन्होंने कहा कि कोई कमी रह गई होगी उसको हम खोजेंगे, लेकिन रामपुर में हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

वहीं, अन्य 2 जगहों पर मिली हार को लेकर कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है, जो कमी है उसको दूर किया जाएगा. रामपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर मायावती के ट्विटर पर कहा कि मायावती जी से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को ठीक से समझना हो, तो घर से बाहर निकले. यह सिर्फ बयानों पर ही अपनी राजनीति को सीमित कर दिया है, तो अब नहीं लगता है कि उन्हें प्रदेश की राजनीति समझ में आएगी. उत्तर प्रदेश की जनता की जो भावना है वह 2022 के चुनाव परिणाम आए हैं उसकी समीक्षा मायावती जी करें, तो बेहतर होगा.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

वहीं, नगर पालिका परिषद के कार्यालय में बदहाल शौचालय को लेकर सवाल किया गया कि करोड़ों का यहां शिलान्यास हो रहा है, लेकिन नगरपालिका कार्यालय के शौचालय के लिए कोई वजह क्यों नहीं आवंटन किया गया के सवाल पर कहा कि उसके लिए भी बजट पास होगा और उसका भी निर्माण कराया जाएगा. वही मीडिया ने शिवपाल यादव के सपा में शामिल होने पर कहा कि किस जनाधार की बात करते हैं, यह लोग कौन हैं, यह हमेशा से आपस में मिलजुल कर एक अलग तरह का ट्रेंड चलाने का काम करते हैं. शुरू में ही हम लोग कह रहे थे कि यह उनके परिवार की नौटंकी है, राजनीतिक नौटंकी है और आज उसका पटाक्षेप हो गया.

वहीं, मीडिया ने सवाल किया कि शिवपाल यादव के सपा में जाने के बाद उनके किस के पोल खुल रहे हैं पर अनिल राजभर ने कहा कि यह कौन सी बात है, हम लोगों के ऊपर भी राजनीतक मामले दर्ज हैं, उन मामलों में हम लोगों के ऊपर भी केस चल रहे हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को सुरक्षा मिली है, उसकी हर छह माह पर शासन स्तर से बैठक कर समीक्षा की जाती है और समीक्षा के आधार पर जो रिपोर्ट आती है. उस रिपोर्ट के आधार पर सरकार फैसला करती है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पिछले बार भी समाजवादी पार्टी ने सिंबल से चुनाव लड़ था. आगे भी चुनाव लड़ेगें, कोई बात नहीं लड़े चुनाव, लेकिन इस बार नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए परिणाम अच्छे आएंगे.

पढ़ेंः वाराणसी में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- समाज को जोड़ने की कड़ी है काशी तमिल संगमम

ABOUT THE AUTHOR

...view details