उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुख्तार अंसारी गैंग के नन्हें खान की एक करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 6:32 PM IST

मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang) के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई (District administration continues action) कर रहा है. इस बार मुख्तार के गैंग IS191 (Gang IS191) के खास मेहरुद्दीन खान उर्फ नन्हें खान की बेनामी संपत्ति पर शिकंजा कसा गया है. गैंग के अन्य गुर्गों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

गाजीपुर.
गाजीपुर.

गाजीपुर में मुख्तार के खास नन्हें खान की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया.

गाजीपुर : मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को IS191 गैंग पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई की है. उसके गुर्गे मेहरुद्दीन खान उर्फ नन्हें खान की एक करोड़ की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. नन्हें खान ने मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महेन्द गांव में अपने भांजे शाहिद रजा खान के नाम से दो भूखंड खरीदे थे. जिसको जिलाधिकारी के आदेश से कुर्क किया गया है. गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्की की यह कार्रवाई की गई है.

मुख्तार के करीबियों की संपत्त की जा रही चिह्नित : एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के घनिष्ठ सहयोगी मेहरुद्दीन खान ने करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द गांव में कुछ भूखंड अवैध ढंग से खरीदे थे, जिसको आज कुर्क किया गया है. बताया कि मुख्तार के अन्य करीबियों की संपत्ति का आंकड़ा जुटाने के साथ ही अन्य संपत्तियों को चिन्हित भी किया जा रहा है.

माफिया के खिलाफ लगातार हो रही है कार्रवाई :उत्तर प्रदेश में जब से सीएम योगी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से माफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर लगातार करवाई जा रही है. मुख्तार के कई करीबियों को जेल भी भेजा जा चुका है. जिससे मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला अधिकारी के आदेश पर मुख्तार के करीबी की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने महिला रिश्तेदार के नाम लखनऊ में खरीदी थी 12 करोड़ की जमीन, IT ने की सीज

यह भी पढ़ें : Money Laundering Case : ईडी ने मुख्तार अंसारी और बेटे अब्बास की 73.41 लाख की संपत्ति जब्त की

ABOUT THE AUTHOR

...view details