उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर : एटीएम कैश वैन पलटी, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jul 27, 2020, 1:12 PM IST

हाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में एटीएम में पैसे डालने जा रही कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Ghazipur news
Ghazipur news

गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र में एटीएम में कैश भरने जा रही वैन सामने एकाएक ट्रक आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा वाहन

पूरा मामला गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया मोड़ का है, जहां कैश वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि इंडिया वन के एटीएम में कैश फिलिंग करने वाली सीएमएस कैश वैन थी, जो सेवराई से कैश लोड करके गहमर की तरफ जा रही थी. जब कैश वैन बकैनिया मोड़ के पास पहुंची तभी अचानक सामने ट्रक आ गई. इससे अनियंत्रित होकर कैश वैन सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई.

घटना के वक्त वाहन में 50 से 60 लाख कैश

घटना में चालक समेत चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि कैश वैन में करीब 50 से 60 लाख रुपये मौजूद था, जिसे क्षेत्र के विभिन्न एटीएम में लोड करना था. सेवराई एटीएम में कैश लोड करने के बाद दुर्घटना के कारण अन्य एटीएम तक कैश नहीं पहुंच सका. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कैश वैन को गड्ढे से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details