उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

3 दिन से लापता दो बहनें लखनऊ में मिलीं, आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 1:39 PM IST

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से संदिग्ध हालत में गायब हुईं दो बहनों को राजधानी लखनऊ से बरामद किया गया है. दोनों बहन नाबालिग हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताया जा रहा है.

ghaziabad news
गाजियाबाद से लापता बहनें लखनऊ में बरामद .

गाजियाबाद:जिले के इंदिरापुरम इलाके से संदिग्ध हालत में गायब हुईं दोनों बहनों को राजधानी लखनऊ से बरामद किया गया है. दोनों बहनें नाबालिग हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताया जा रहा है.

गाजियाबाद से लापता बहनें लखनऊ में बरामद .

आरोपी की गिरफ्तारी लखनऊ से ही की गई है, जिसे लेकर गुरुवार को पुलिस इंदिरापुरम पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी गजेंद्र बच्चियों के घर पर ही किराए पर रह रहा था. लेकिन, तीन दिन पहले वो दोनों बहनों को अपने साथ ले गया था.

दोनों बहनों के कोर्ट में होंगे बयान
दोनों बहनों को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस आज उनके कोर्ट में बयान कराएगी. बयान के आधार पर यह साफ होगा कि उनको लखनऊ ले जाने का आरोपी का मकसद क्या था? बताया जा रहा है कि जब आरोपी उनके घर में किराए पर रहता था तो वह उनसे घुलने मिलने की कोशिश किया करता था. वह उनके बारे में पूरी जानकारी जुटा रखी थी.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः ईंट से मारकर पति ने की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दोनों बच्चियों का मेडिकल भी पुलिस कराएगी, क्योंकि कई तरह की आशंकाएं इस मामले में जन्म ले रही हैं. पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया था, जब तीन दिन पहले इंदिरापुरम थाने में बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सीओ अंशु जैन का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details