उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादनगर श्मशान हदसाः एसआईटी ने लखनऊ में दर्ज की नई FIR

By

Published : Jan 12, 2021, 10:54 PM IST

मुरादनगर श्मशान घाट मामले में एसआईटी ने लखनऊ में नई एफआईआर दर्ज की है. यह मुकदमा लखनऊ की विशेष एसआईटी कोर्ट में चलेगा.

मुरादनगर श्मशान हदसाः
मुरादनगर श्मशान हदसाः

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे मामले में एसआईटी ने एक नई एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर लखनऊ में दर्ज की गई है. आरोपी अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह के वकील ने इस बात की जानकारी दी है कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एसआईटी को सौंपे जा चुके हैं. यह मुकदमा लखनऊ की विशेष SIT कोर्ट में चलेगा.

मुरादनगर श्मशान हदसा.


निहारिका सिंह की जमानत अर्जी हुई खारिज
बता दें कि मामले में आरोपी बनाई गई अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह फिलहाल बाकी आरोपियों की तरह जेल में है. जिनसे एसआईटी ने 6 घंटे जेल में पूछताछ की थी. उनकी जमानत अर्जी पूर्व में गाजियाबाद कोर्ट से खारिज हो चुकी है. ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ना लाजमी है. क्योंकि अब नई अर्जी लखनऊ की अदालत में लगाई जा सकती है. जब गाजियाबाद कोर्ट से जमानत नहीं मिली,तो लखनऊ कोर्ट से जमानत कैसे मिलेगी? क्योंकि एसआईटी की पूछताछ में विस्तृत तथ्य कोर्ट में तब तक पहुंच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ी लापरवाही निहारिका सिंह की रही है.


ये भी पढ़ेःमुरादनगर श्मशान घाट हादसे में बचाई 6 जिंदगियां, अब ब्लड डोनेट कर कायम कर रहे मिसाल

एसआईटी ने की गुप्त रिपोर्ट तैयार
एसआईटी ने मौके का मुआयना भी किया था. इसके आधार पर गुप्त रिपोर्ट तैयार कर ली है. सूत्रों के मुताबिक SIT के हाथ काफी कुछ अहम चीजें लगी हैं. इससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अजय त्यागी के कनेक्शन को भी एसआईटी ने खंगाला है. इसमें कुछ और नाम सामने आने के आसार नजर आ रहे हैं. अजय त्यागी वो ठेकेदार है, जो हादसे का मुख्य सूत्रधार है. फिलहाल बाकी आरोपियों की तरह अजय त्यागी भी जेल में बंद है. उस पर एनएसए की कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details