उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टिकैत से मिले लल्लू, बोले-किसानों को उनकी जमीन पर ही मजदूर बना देंगे कृषि कानून

By

Published : Jan 29, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:34 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश का अन्नदाता आज दुखी है. किसान दो महीने से अधिक समय से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार तारीख पर तारीख दे रही है. सरकार को जल्द किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

गाजियाबाद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को किसानों का हौंसला बढ़ाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. वहां उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. लल्लू ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से किसानों के हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी.

'सरकार एमएसपी को समाप्त करना चाहती है'

'सरकार दे रही तारीख पर तारीख'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश का भगवान कहे जाने वाला अन्नदाता आज दुखी है. किसान दो महीने से अधिक समय से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार केवल तारीख पर तारीख दे रही है. किसान आंदोलन के दौरान 130 से अधिक किसान शहादत दे चुके हैं. सरकार को जल्द किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए.

तीनों कृषि कानून किसान की जमीन पर ही किसानों को मजदूर बनाने की सरकार की साजिश है. सरकार एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को समाप्त करना चाहती है. केंद्र सरकार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी आवाज बुलंद करने का काम कर रही है.

मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत का किया समर्थन
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. शुक्रवार की सुबह रालोद के नेता जयंत चौधरी पहुंचे थे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details