उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हुई बैठक, परेड में पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल

By

Published : Jan 24, 2021, 10:35 PM IST

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि किसानों के साथ पुलिस अधिकारी भी परेड में शामिल रहेंगे.

दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हुई बैठक, परेड में पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल
दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हुई बैठक, परेड में पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल

नोएडाःकिसान, दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि किसानों के साथ दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी ट्रैक्टर रैली में शामिल रहेंगे. किसान सुबह 9 बजे दिल्ली कूच करेंगे और डीएनडी के रास्ते होते हुए वापस फ्लाई ओवर से चिल्ला बॉर्डर पहुंचेंगे.

परेड में पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल

'26 जनवरी का रूट निर्धारित'
राष्ट्रीय आईटी और मीडिया प्रभारी केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के आलाधिकारियों के साथ किसानों की बैठक हुई. बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया कि किसान सुबह 9 बजे परेड में शामिल होने दिल्ली कूच करेंगे. इसके बाद चिल्ला बॉर्डर से डीएनडी की ओर होते हुए वापस फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर पहुंचेंगे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी भी मार्च में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव

'55 दिनों से जारी प्रदर्शन'

बीते 55 दिनों से किसानों का चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन चल रहा है. भाकियू (भानू) के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली कूच के बाद सरकार पर दबाव पड़ेगा और वो तीनों कानून वापस लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details