उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद: पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, सनकी युवक ने बाइक में लगा दी आग

By

Published : Jul 18, 2022, 3:58 PM IST

फिरोजाबाद में एक युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. मोटरसाइकिल में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया.

etv bharat
युवक ने बाइक में लगा दी आग

फिरोजाबाद: जिले में एक सनकी युवक ने ससुराल में अपनी ही बाइक को आग लगाकर जला दिया. दरअसल यह युवक अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए ससुराल आया था. पत्नी और बच्चों के इनकार करने पर युवक आपा खो बैठा और उसने खुद की बाइक को ही आग के हवाले कर दिया.

थाना फतेहाबाद क्षेत्र निवासी शोभाराम की थाना लाइनपार क्षेत्र छारबाग में ससुराल है. उसकी पत्नी तथा दो बच्चे कुछ दिनों से ननिहाल में रह रहे थे. पत्नी और शोभाराम के बीच कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी अपने मायके चली आयी.

इसे भी पढ़े-सनकी युवक ने चाकुओं से गोदकर युवती को उतारा मौत के घाट

शोभाराम रविवार की शाम पत्नी व बच्चों को मनाने अपने ससुराल पहुंचा. साथ ही उन्हें साथ ले जाने की जिद भी करने लगा. लेकिन पत्नी और बच्चे शोभाराम के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थे. इस बात को लेकर शोभाराम का ससुरालियों से विवाद हो गया.

विवाद के गुस्से में आकर झगड़े के दौरान शोभाराम ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. मोटरसाइकिल में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने एकत्रित होकर गाड़ी में लगी आग को बुझाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और उसके ससुरालीयों से पूछताछ की. लाइनपार थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details