उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पार्षद के शोरूम में चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, जानिए वारदात में शामिल महिला का रोल

By

Published : Jan 12, 2022, 9:13 PM IST

फिरोजाबाद में दो दिन पहले नगर निगम पार्षद के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया है.

etv bharat
पार्षद के शोरूम में चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

फिरोजाबाद : जिले में दो दिन पहले नगर निगम पार्षद के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक चोरी की इस वारदात को एक मजदूर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. मजदूर ने पार्षद के घर की छत की रिपेयरिंग की थी. चोरों के इस रैकेट में एक महिला और उसके दो बेटे भी शामिल हैं. पकड़ी गई महिला गिरोह के लिए ढाल का काम करती थी.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी

पुलिस के मुताबिक जिले के उत्तर कोतवाली इलाके में नाले के पास नगर निगम पार्षद राजेश यादव का एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है. यहां बीते 11 जनवरी को शोरूम की छत काटकर चोरी हुई थी. इस दौरान चोर शोरूम से 20 एलईडी के साथ प्रेस व मिक्सर ग्रांडर चोरी कर ले गए थे. शोरूम मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मामले का खुद एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था. साथ ही स्थानीय पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस को मौके से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले, जो खुलासे में मददगार साबित हुए.

यह भी पढ़ें-सेंध लगाकर चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार, इस तरह बनाते थे चोरी की योजना..

इसके बाद एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बुधवार को मामले का खुलासा कर दिया. एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुल सात आरोपी पकड़े गए हैं. इनमें एक महिला और उसके दो बेटे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि महिला का एक बेटा बीमार रहता है. महिला और उसका बीमार बेटा चोरों की ढाल बनता है, जिससे कोई उन पर शक न कर सके. साथ ही एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी मजदूरी का काम करता है. वो काम के दौरान घरों की रेकी करता था. उसी मजदूर ने पार्षद के यहां काम किया था. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details