उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मां को बचाने आये बेटे की पिता ने गोली मारकर की हत्या

By

Published : Apr 13, 2021, 9:12 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी था और वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इस बीच मां को बचाने आये बेटे को पिता ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

बेटे की पिता ने गोली मारकर की हत्या
बेटे की पिता ने गोली मारकर की हत्या

फिरोजाबाद: जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी नशे का सेवन करता है. वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था तभी बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने बेटे के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानिए पूरा मामला

घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के दरगापुर भरौल गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक गांव में रहने वाला किशोर कुमार उर्फ ठाकुरदास नशे का आदी है और घर में आए दिन मारपीट करता है. मंगलवार की शाम को किशोर कुमार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. यह बात जब किशोर के बेटे हेमंत को पता चली तो उसने अपनी मां को बचाने की कोशिश की. इसी बात को लेकर किशोर कुमार ने तमंचे से हेमंत के सिर में गोली मार दी, जिससे हेमंत खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा. हेमंत को गोली लगते ही आरोपी किशोर कुमार मौके से भाग गया. अन्य परिजन हेमंत को लेकर एक निजी अस्पताल आए, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में आरोपी किशोर कुमार के भतीजे रोहित ने थाना सिरसागंज में किशोर कुमार के खिलाफ का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज गिरीश चंद गौतम का कहना है कि आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की टीमें लगी हुई हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details