उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में दिखा योगी सरकार की सख्ती का असर, एक माह में 373 फरार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2022, 7:30 AM IST

योगी सरकार पार्ट टू में अपराधियों की धर पकड़ और उनकी घेराबंदी का अभियान तेजी से चल रहा है. फिरोजाबाद पुलिस ने इस अभियान के तहत जिन अपराधियों को दबोचा है, उनके आंकड़े मीडिया से साझा किए गए. जिसके मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस ने बीते एक माह में 373 फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

फ़िरोज़ाबाद न्यूज़  Firozabad latest news  Firozabad crime news  Effect of strictness of Yogi government  strictness of Yogi government shown in Firozabad  373 absconding criminals were arrested  योगी सरकार पार्ट टू  अपराधियों की धर पकड़  फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी  एसएसपी आशीष तिवारी
फ़िरोज़ाबाद न्यूज़ Firozabad latest news Firozabad crime news Effect of strictness of Yogi government strictness of Yogi government shown in Firozabad 373 absconding criminals were arrested योगी सरकार पार्ट टू अपराधियों की धर पकड़ फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एसएसपी आशीष तिवारी

फिरोजाबाद:योगी सरकार पार्ट टू में अपराधियों की धर पकड़ और उनकी घेराबंदी का अभियान तेजी से चल रहा है. फिरोजाबाद पुलिस ने इस अभियान के तहत जिन अपराधियों को दबोचा है, उनके आंकड़े मीडिया से साझा किए गए. जिसके मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस ने बीते एक माह में 373 फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, इस अभियान को मिशन के तौर पर लेने और भारी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तार के बाद जनपद के तीन थानों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया.

वहीं, फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में वारंटियों के खिलाफ 25 मार्च से चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 23 अप्रैल तक कुल 373 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया. जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है. जिसमें थाना जसराना ने 39 वारंटी, थाना उत्तर ने 24, थाना दक्षिण ने 24, थाना नारखी ने 31, थाना लाइनपार ने 21, थाना टूंडला ने 24, थाना शिकोहाबाद ने 31, थाना पचोखरा ने 19, थाना रसूलपुर ने 13, थाना नगला खंगर ने 10, थाना सिरसागंज ने 22, थाना रामगढ़ ने 25, थाना फरिहा ने 18, थाना मटसेना ने 26, थाना नगला सिंघी ने 6, थाना नसीरपुर ने 5, थाना एका ने 16, थाना मक्खनपुर ने 6, थाना खैरगढ ने 6 व थाना बसईमौपुर ने 1 वारंटी को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी आशीष तिवारी

इसे भी पढ़ें - भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

इस प्रकार कुल 369 वारंटियों को जनपदीय पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया है. जिसमें थाना जसराना ने शत प्रतिशत कुल 39 वारंटियों को गिरफ्तार कर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं थाना मटसेना ने द्वितीय स्थान व थाना फरिहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है.

एसएसपी आशीष तिवारी

हालांकि जनपद के थाना उत्तर, दक्षिण व नारखी वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान में निचले 3 पायदान पर हैं. यह अभियान जनपद में लगातार जारी है. एसएसपी ने बताया कि जिन थानों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है, उन्हें चेतावनी भी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details