उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

घर से बुलाकर की थी ट्रक चालक की हत्या, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:41 PM IST

फिरोजाबाद में पुलिस की हिस्ट्रीशीटर (Police encounter with history-sheeter) के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली

फिरोजाबाद:जनपद में बुधवार को पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ गई. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि घायल बदमाश एक ट्रक चालक की हत्या में शामिल था. इस आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों की मदद से योजनाबद्ध तरीके से ट्रक चालक को पीट-पीट कर मार डाला था और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस इस आरोपी की कई दिनों से तलाश कर रही थी. गिरफ्तार अभियुक्त जसराना थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है, इसपर 25 हजार का इनाम भी था.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव भेंडी निवासी ट्रक चालक विंकल यादव की 3 जनवरी को कुछ लोगों ने पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को पटीकरा नहर पुल के पास फेंक कर फरार हो गए थे. जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, वह सभी विंकल के परचित थे. आरोपियों ने विंकल को एक होटल पर खाना खिलाने के बहाने फोन करके बुलाया था. किसी बात पर उनमें आपस में विवाद हुआ और विंकल की हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़े-25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, पशु तस्करी समेत कई मामलों में था वांछित

इस मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ जसराना कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इन आठ लोगों में एक नाम रणजीत निवासी गांव खुदादादपुर भी शामिल था, जो हिस्ट्रीशीटर है. बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पटीकरा नहर पुल के पास एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन गाड़ी रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लग गई. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने अपना नाम रणजीत बताया है. पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं.गिरफ्तार हत्यारोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-पुलिस और 3 बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details