फिरोजाबाद: जनपद में एक बार फिर खाकी दागदार हुयी है. यहां की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी पर फरुर्खाबाद की युवती ने आरोप लगाया है. आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और फिर शादी से इनकार कर दिया. यही नहीं आरोपी के शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. युवती की शिकायत पर मटसेना थाने में गुरुवार को केस दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू करके आरोपी को ढूंढना शुरू कर दिया है.
सिपाही ने फिरोजाबाद में युवती से रेप किया, FIR दर्ज
फिरोजाबाद में रेप का मामला सामने आया है. यहां की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी पर फरुर्खाबाद की युवती ने आरोप लगाया है.
सिपाही ने फिरोजाबाद में युवती से किया रेप: आरोपी सिपाही का नाम अमित यादव है, जो पुलिस लाइन में तैनात है. फरुर्खाबाद की रहने वाली एक युवती के मुताबिक, इस सिपाही का उसके घर आना-जाना था. सिपाही ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाये. यही नहीं इन दोनों के परिवार की रजामंदी से शादी भी तय हो गयी और दहेज में 15 लाख रुपये भी तय किये. बाद में सिपाही ने दहेज की रकम बढ़ाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया.
पीड़िता के शादी के लिए कहने पर उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली. अधिकारियों के दखल के बाद मटसेना थाने में आरोपी सिपाही अमित यादव के खिलाफ केस (constable raped girl in firozabad) दर्ज हुआ. एसपी देहात रणविजय का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कानपुर परेड हिंसा मामला, 90 दिनों में SIT ने पूरी की विवेचना