उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

छेड़छाड़ का विरोध करने पर कोंचिंग संचालक की पिटाई

By

Published : Feb 19, 2021, 5:43 AM IST

फिरोजाबाद में कोचिंग सेंटरों में लड़कियों का जाना दूभर हो गया है. मनचले वहां खड़े होकर अश्लील फब्तियां सकते हैं. इस कारण कोचिंग संचालक भी परेशान हैं. एक कोचिंग संचालक ने इन मनचलों को जब ऐसा करने से रोका, तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

कोंचिंग संचालक की पिटाई का  मामला.
कोंचिंग संचालक की पिटाई का मामला.

फिरोजाबाद: जनपद में मनचलों की वजह से कोचिंग सेंटर में लड़कियों का जाना दूभर हो गया है. हालत यह है कि मनचले छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं और जब कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं. गुरुवार को ऐसे ही कुछ मनचलों ने एक कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.

कोचिंग संचालक के साथ मारपीट

दक्षिण थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड एक गली में कोचिंग सेंटर चलाने वाले अंकुश गुप्ता के साथ कुछ मनचलों ने 12 फरवरी को मारपीट की. इसकी वजह एक छात्रा पर टिप्पणी थी. 17 फरवरी को फिर गली में कुछ मनचले खड़े थे. कोचिंग संचालक ने जब उनको टोका तो उन लोगों ने कोचिंग संचालक के साथ मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. कोचिंग संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस घटना के बाद छात्र संगठनों में आक्रोश है.

पढ़ें:हथियारों के बल पर ब्रेड फैक्ट्री मालिक को बंधक बनाकर लूट

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाय. इस संबंध में थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर का कहना है कि कोचिंग संचालकों ने सामूहिक रूप से शिकायत की है कि उनकी कोचिंग के पास असामाजिक तत्वों का जमघट रहता है. इस शिकायत के बाद इन कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. एंटी रोमियो टीम को भी तैनात कर दिया गया है. साथ ही सभी कोचिंग संचालकों को भी यह हिदायत दी गई है कि वह परिचय पत्र जरूर अपने स्टूडेंट्स को दें. उन्होंने बताया कि वहां अगर कोई बिना परिचय पत्र के पाया जाता है, तो पुलिस के उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details