उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा, लोगों ने रोडवेज पर किया पथराव

By

Published : Jul 12, 2021, 1:15 PM IST

रोडवेज पर किया पथराव
रोडवेज पर किया पथराव

यूपी के फिरोजाबाद में सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. इस दौरान हंगामा कर रहे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने एक रोडवेज बस पर पथराव कर क्षति पहुंचाई.

फिरोजाबाद:जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में देर रात दावत खाकर घर जा रहे एक ग्रामीण की सड़क हादसे (road accident)में मौत हो गई. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. ग्रामीण की मौत से गुस्साए मृतक के परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एक रोडवेज बस पर पथराव (pelted stones on roadways bus) कर उसके शीशे भी तोड़ दिए. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों के समझा-बुझा कर मामला शांत कराया और मृतक चंद्रभान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव गागई निवासी चंद्रभान सिंह रविवार की शाम को दावत खाने गए थे. देर रात जब वह दावत खाकर लौट रहे थे तभी सड़क पार करते समय शिकोहाबाद की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही चंद्रभान सिंह की मौत हो गयी. वहीं स्कार्पियो चालक टक्कर मार कर फरार हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही दावत में शरीक होने आए उनके परिजनों और ग्रामीणों को हुई, सभी हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने रोडवेज की एक बस पर पथराव भी कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गए. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठियां भी भांजी. जानकारी पाकर मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद देवेंद्र पाल सिंह, सीओ राजवीर सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

जानकारी देता मृतक का भतीजा.

हंगामा कर रहे मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि मृतक एक कारखाने में मजदूरी करता था, ऐसे में उसकी मौत के बाद परिवार का गुजारा कैसे होगा इसलिए उसके पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. एसडीएम शिकोहाबाद देवेंद्र पाल सिंह, सीओ राजवीर सिंह ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को काफी समझाया-बुझाया और आर्थिक सहायता का भी भरोसा दिलाया. इस मामले में अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी.

रोडवेज पर किया पथराव

इसे भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली यूपी के कोरोना मैनेजमेंट के हुए मुरीद, बोले- 'सीएम योगी को हमें दे दीजिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details