उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शोहदे ने तमंचे की नोंक पर महिला के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2023, 3:15 PM IST

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने असलहे के दम पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं.

etv bharat
खैरगढ़ थाना पुलिस

फिरोजाबादःजिले में हथियारों के बल पर महिला को डराने, धमकाने और उसके साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उस असलाह को भी बरामद किया है, जिससे महिला को धमका कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी. 2 दिन पहले एक इस अभियुक्त के खिलाफ एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी और उस पर यह गंभीर आरोप लगाया था. तभी से पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी.

क्या है पूरा मामला?
खैरगढ़ थाना पुलिस के उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को थाना खैरगढ़ में एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक 13 अप्रैल की शाम को 7 बजे जब वह खेत पर अकेली थी तभी युवक वहां आ गया और उसने सीने पर तमंचा रख दिया. इतना ही नहीं युवक ने उसके साथ मारपीट की और गंदी-गंदी बातें की. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

वहीं, इस मामले में खैरागढ़ पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश भर महिला अपराधों से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत आरोपी अनूप को 16 अप्रैल की शाम मुखबिर की सूचना पर एसजीएम स्कूल के पास बड़े मंदिर के सामने से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः फिरोजाबाद के जेल में बंद कैदी को प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, आफत में पड़ गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details